BREAKING : MP में आजः उप सरपंच के पहले चरण का निर्वाचन, जिला और जनपद अध्यक्ष के लिए बाड़े बंदी शुरू, युवक कांग्रेस की बैठक आज

 उप सरपंच के पहले चरण का निर्वाचन
 | 
1

File photo

MP में आजः उप सरपंच के पहले चरण का निर्वाचन, जिला और जनपद अध्यक्ष के लिए बाड़े बंदी शुरू, युवक कांग्रेस की बैठक आज

अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्राम पंचायतों के उप सरपंच के पहले चरण का निर्वाचन आज होगा। पहले चरण के इलेक्शन वाली पंचायतो में उप सरपंच का चुनाव होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारी चुनाव सम्पन्न कराएंगे। दूसरे चरण के लिए 25 और तीसरे चरण के लिए 26 जुलाई को चुनाव होगा।

जिला और जनपद पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए बाड़ा बंदी शुरू हो गई है। निर्वाचित सदस्यों को अपने पास रखने में बीजेपी और कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है। जिला पंचायत और जनपद पंचायत अध्यक्ष चुनाव होने तक निर्वाचित सदस्यों को बाहर भेज दिया गया है। मंत्री अपने अपने समर्थकों को लेकर दूसरे शहरों और राज्यों के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी के अनुसार शिर्डी, मथुरा, वृंदावन, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश जैसी कई जगह पहुंच चुके हैं जीते हुए सदस्य। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ निर्वाचन आयोग से निर्वाचित सदस्यों को सुरक्षा देने की मांग पहले ही कर चुके हैं। बीजेपी (BJP) ने भी अपने सदस्यों को सुरक्षित रखने के लिए प्रभारी मंत्री और विधायक सांसद की कमेटी बनायी है। कांग्रेस ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी बनाया है। प्रदेश की 52 जिला पंचायत और 313 पंचायतों के चुनाव अगले हफ्ते होने हैं।

मिशन 23 की तैयारी

अब हर वर्ग के लोगों को साधना कांग्रेस की जिम्मेदारी बन गई है। इसी कड़ी में युवक कांग्रेस की आज कांग्रेस कार्यालय में अहम बैठक होगी। बैठक में युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष उपाध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में भारतीय युवा कांग्रेस सचिव मध्यप्रदेश के प्रभारी अखिलेश यादव भी शामिल होंगे। कांग्रेस लगातार बैठकें कर युवाओं और अनुसूचित जाति और अन्य वर्ग को साधने की तैयारी कर रही है।