हर घर तिरंगा अभियानः CM लेंगे बैठक, अवैध शराब बिक्री रोकने अधिकारियों को दिए निर्देश

हर घर तिरंगा अभियानः सीएम शिवराज लेंगे बैठक
 | 
1

File photo

हर घर तिरंगा अभियानः सीएम शिवराज लेंगे बैठक, अवैध शराब बिक्री रोकने अधिकारियों को दिए निर्देश

शब्बीर अहमद, भोपाल। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सीएम शिवराज आज राजधानी भोपाल में बैठक लेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक होगी। सीएम अधिकारियों से चर्चा करेंगे। बैठक में अंकुर अभियान पर भी चर्चा की जाएगी।

बता दें कि 11 से 17 अगस्त तक एमपी में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाना है।

इधर अवैध शराब के खिलाफ एमपी सरकार सख्त रवैया अपना रहा है। इसी कड़ी में सीएम शिवराज ने अधिकारियों के निर्देश दिये है। कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि प्रदेश में कहीं भी अवैध शराब का विक्रय न हो। ‘जहां महिलाओं को शराब दुकानों के संचालन से समस्या, वहां से शराब दुकानें हटाने का प्लान बनाएं’।

वाणिज्यिक कर विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम ने यह निर्देश दिये है। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में हेरिटेज मदिरा को प्रोत्साहन देने के लिए डिंडौरी और अलीराजपुर में पायलेट परियोजनाओं के स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालन के लिए तैयारियां जारी है। बैठक में राजस्व प्राप्ति में वृद्धि के लिए कार्य-योजना भी प्रस्तुत की गई।साभार