MP: दो चचेरे भाइयों की डेम में डूबने से मौत, ईद की खुशियां मातम में बदली -

दो युवक कुंड में डूब गए, दो अन्य परिवार के युवक सुरक्षित -
 
 | 
1

File photo

दो चचेरे भाइयों की डेम में डूबने से मौत, ईद की खुशियां मातम में बदली -
 

सीहोर। ईद के जश्न में डूबे बोहरा समाज के परिजनों को बिना बताए चार बच्चे नर्मदापुरम से शाहगंज के पास दिगंबर फाल पिकनिक मनाने पहुंचे थे, जहां सोमवार की शाम नहाते समय गहराई में जाने से दो चचेरे भाई की डूबने से मौत हो गई, वहीं अपने उनके साथ परिवार के ही दो बच्चे सुरक्षित है। 

पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनो युवकों के शव को बाहर निकाला। जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो ईद की खुशियां मातम में बदल गई। 

सोमवार को शाम चार बजे नर्मदापुर से शाहगंज स्थित दिगम्बर फाल में पिकनिक मनाने आए चार युवकों में से दो की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डूबने वाले दोनों युवकों की उम्र 15-16 वर्ष की है। समाचार लिखे जाने तक दोनों युवकों के शव बुदनी लाए जा चुके थे। शाहगंज थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते से प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम निवासी चार युवक सोमवार को पिकनिक मनाने के उद्देश्य से दिगम्बर फाल पहुंचे थे। 

 यहां पर वे कुंड में नहाने के लिए उतरे, लेकिन दो युवक कुंड में डूब गए। जबकि दो अन्य युवक सुरक्षित हैं। सूचना पर पुलिस ने तत्काल पहुंचकर स्थिति संभाली। डूबने वाले युवक अजीज अली पिता सैय्यव अली उम्र 16 वर्ष व अकबर अली पिता सब्बीर अली उम्र 14 वर्ष है। ये लोग तारा अहाता होशंगाबाद के निवासी थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वहां पर गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों के शव कुंड में से बाहर निकाले। साभार जनता से रिश्ता।