मध्यप्रदेश में अवैध उत्खनन पर उमा भारती मुखर: बोलीं- घड़‍ियाल क्षेत्र में भी हो रहा खनन, तुरंत रोक लगाने CM से करुंगी बात -

कहा- तुरंत रोक लगाने CM से करुंगी बात - 
 
 | 
5

Photo by google

मध्यप्रदेश में अवैध उत्खनन पर उमा भारती मुखर: बोलीं- घड़‍ियाल क्षेत्र में भी हो रहा खनन, तुरंत रोक लगाने CM से करुंगी बात - 

भोपाल।  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रेत का अवैध उत्खनन (illegal sand mining) किसी से छुपा नहीं है. माफिया धड़ल्ले से नदी से रेत निकाल रहे हैं. अब अवैध उत्खनन को लेकर पूर्व CM उमा भारती (former CM Uma Bharti) मुखर हो गई है. उमा भारती ने घड़ियाल क्षेत्र (alligator area) में अवैध उत्खनन को बड़ी चुनौती बताया है. उत्खनन पर तुरंत रोक लगाने के लिए सरकार से बात करेंगी. मुरैना जिले के अजनोद गांव में अवैध उत्खनन की बात कही है।

2

 उमा भारती ने कहा कि यह भयानक और शासन के लिए बड़ी चुनौती है. किसी भी शासन के होते हुए ऐसा नहीं हो सकता है. उमा भारती नशामुक्ति के मुद्दे पर भी राज्य सरकार पर सवाल खड़ा कर चुकी हैं।

1. मैं अभी दिल्ली से धौलपुर के एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए मुरैना के ग्राम अजनोद में एक कार्यक्रम में आ रही थी।

— Uma Bharti (@umasribharti) January 19, 2023
उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा है कि वे एक कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली से धौलपुर गई थीं. वहां से मुरैना के अजनोद गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में जा रही थीं. तब उन्होंने चंबल के पुल के दोनों तरफ भारी संख्या में रेत से भरे ट्रैक्टर वाहन जाते देखा. राजस्थान में जैसे युद्धाभ्यास करती हुई सेनाओं के टैंक चलते हैं. पता लगा कि यहां खनन हो रहा है. मुझे लगा कि यह वैध होगा, लेकिन पता लगा कि यह तो घड़ियालों के लिए रिजर्व एरिया है और यह पूरा खनन अवैध है।

यह सब बहुत भयानक और शासन के लिए चुनौती है, जो मैंने देखा है वह किसी भी शासन के होते हुए ऐसा नहीं हो सकता. मैं कल ही सुबह मुख्यमंत्री जी से इस विषय पर बात करूंगी. तुरंत रोक लगाने के लिए कहूंगी, क्योंकि ऐसी घटनाओं और दृश्यों से शासन का अस्तित्व कोई नहीं मानेगा. यह तो निरी अराजकता है. इस पर तुरंत कठोरता से रोक लगानी चाहिए। क्रेडिट लल्लू राम