वैक्सीनेशन में फर्जीवाड़ा! मृत व्यक्ति को लगा दी बूस्टर डोज, मैसेज आने पर हुआ खुलासा...

वैक्सीनेशन में फर्जीवाड़ा! मृत व्यक्ति को लगा दी बूस्टर डोज
 | 
1

File photo

वैक्सीनेशन में फर्जीवाड़ा! मृत व्यक्ति को लगा दी बूस्टर डोज, मैसेज आने पर हुआ खुलासा

शरद पाठक, छिंदवाड़ा। देश में अभी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जा रही है। लेकिन इसमें भी जमकर धांधली हो रही है। इसका एक नमूना छिंदवाड़ा में देखने को मिला। जहां पर आठ माह पहले मृत हुए व्यक्ति के नाम पर बूस्टर डोज लगाए जाने का सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया। यही नहीं उसके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से भी बूस्टर डोज लगाए जाने का सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया, जबकि किसी ने भी अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगवाई है।

छिंदवाड़ा के प्रियदर्शनी कॉलोनी निवासी में रहने वाले महादेव प्रसाद पाठक की मृत्यु सितंबर 2021 को हो गई थी, लेकिन उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दिनांक 08-06-2022 को मैसेज प्राप्त हुआ कि आपका वैक्सीनेशन दिनांक 08-06- 2022 को सफलतापूर्वक हो चुका है।

संबंधित व्यक्ति के परिजनों द्वारा बताया गया कि उनके घर के अन्य सदस्यों के नाम पर भी ऐसे ही मैसेज आए हैं जबकि उनके द्वारा अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगवाया गया है। आशा पाठक ने बताया कि उनको अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगी है, लेकिन उनके पास वैक्सीनेशन का मैसेज आया है। ऐसे में उनको बूस्टर डोज लगवाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीसी चौरसिया इसके लिए तकनीकी कारणों को जिम्मेदार मानते हैं।साभार