बाहरी प्रत्याशियों के चुनाव विरोध में वार्ड नंबर 19 के वार्ड वासियों द्वारा "विरोध" जता कर,दी गई "आंदोलन" की चेतावनी -

काले चोर को जीता देंगे पर बाहरी प्रत्याशियों को जितने देंगे न जिताएंगे -
 
 | 
1

File photo

बाहरी प्रत्याशियों के चुनाव विरोध में वार्ड नंबर 19 के वार्ड वासियों द्वारा "विरोध" जता कर,दी गई "आंदोलन" की चेतावनी -

शहडोल। नगर पालिका क्षेत्र शहडोल अंतर्गत जहां एक ओर चुनाव को लेकर हार जीत के लिए अटकले बाजी चल रही हैं उसी बीच में नपा वार्ड क्रमांक 19 घरौला मोहल्ला में पार्षद चुनाव की दावेदारी कर रहे प्रत्याशी व उनके समर्थन में वार्ड वासियों द्वारा बाहरी प्रत्याशी जो कि इस वार्ड से चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं उनका जमकर बहिष्कार किया गया ।

वार्ड वासियों का कहना है कि हमें अपने वार्ड में हमारे बीच का ही प्रत्याशी की आवश्यकता है जो कि इसी वार्ड में निवास करता हो जिससे कि हर वक्त 24 घंटे किसी भी वक्त कोई भी परेशानी में हमारे साथ वह खड़ा हो सके जबकि नगरीय प्रशासन के बनाए नियमों के अनुसार सभी वार्डों में कहीं सामान्य कहीं एसटीएससी तो कहीं ओबीसी तो कहीं महिला सीट जैसी व्यवस्थाएं बनाई गई हैं बावजूद इसके वार्ड वासियों द्वारा इन सभी नियमों को सिर्फ इसलिए बहिष्कृत किया जा रहा है कि उन्हें अपने बीच का ही समाज सेवी पार्षद मिल सके जो उनके दुख दर्द को समझ सके।

इसी वजह से वार्ड क्रमांक 19 घरौला मोहल्ला डेवलपमेंट एरिया में आज दर्जनों वार्ड वासियों के हाथ में एक बैनर लिए इसमें स्पष्ट बड़े बड़े अक्षरों में लिखा हुआ था कि बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा न नहीं चलेगा जोरदार नारों के साथ उनकी आवाजें बुलंद हो रही थी निश्चित उनकी इस पहल और आवाजों की गूंज से प्रशासन व सत्ता के महकमे में उथल-पुथल जरूर  होगी। 

विरोध प्रदर्शन करते वक्त वार्ड वासियों की भीड़ में प्रकाश मिश्रा, विनय केवट, अरुण वर्मा, निरंजन केवट, गोवर्धन वर्मा, रामधनी गोले, अशरफ खान, सुरेश गोले, अंशु बर्मन, गोलू बर्मन, दिनेश सिंह, सिल्लू रजक, अतुल तिवारी, बुल्ला साहू, बेटू गोले, राधिला वर्मा, प्रकाश गोले, मोहन लाल गोले, राजा बाजपेई, गोमती गोले, राधा बाजपेई, पारस गोले, मोर्य जी, मुकेश, झुर्री वर्मा, पुरन सेन, गोविंद जैसवाल, मनोज गुप्ता, फरदीन खान, बिनु केवट, राम किशोर गोले, पप्पू गोले, कांता गोले, विनोद गोले, मोती लाल जैसवाल, गोंदा भाई, अंशु खान,समीर खान, जुनैद खान, अन्य सामिल थेलेकिन आने वाले समय में इनकी मांगों को लेकर आखिरकार क्या फैसला अथवा निर्णय होता है चुनाव संपन्न होने के पहले ही साफ हो जाएगा लेकिन आगामी तारीख को वार्ड वासियों द्वारा विरोध में बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।