आजादी के 75 व अमृत महोत्सव हम मना रहे हैं पर जनता के लिए सड़क, बिजली, पानी तक मुहैया नहीं करा पा रही सरकार -

गांव के युवाओं द्वारा सरकार के विरोध में सड़क पर रोपी गई धान -
 
 | 
1

File photo

गांव के युवाओं द्वारा सरकार के विरोध में सड़क पर लगाई गई धान, आवागमन हुआ बाधित ग्राम पंचायत हुआ परेशान -

रीवा। पूरा देश आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव मना रहा है हम मध्य प्रदेश के रीवा जिले से लगभग 50 किलो मीटर दूरी पर ढनगन ग्राम पंचायत की बात करते हैं मऊगंज तहसील अंतर्गत इस ग्राम पंचायत में आज तक सड़क नाली और बिजली पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई कहने के लिए तो मध्य प्रदेश अस्तर के बड़े-बड़े नेता विधायक वादे कर के आते हैं कि हमें वोट दो जीतने के बाद हम इस ग्राम पंचायत को स्वर्ग बना देंगे परंतु सच्चाई यह है।

 ग्राम पंचायत के अंदर किसी व्यक्ति को जहरीला सांप काट दे तो वह अस्पताल नहीं पहुंच पाता कोई व्यक्ति बीमार हो जाए उसे अस्पताल जाना हो तो चारपाई में बांधकर 10 किलो मीटर सड़क तक लाना पड़ता है आज वहां की युवा लड़कों ने सरकार के विरोध में सड़क को जोड़कर धान लगाने का काम किया है शायद युवाओं के इस कृत्य से सरकार का ध्यान आकृष्ट हो और उस ग्राम पंचायत के 5000 लोगों की चिंता सरकार को हो और कलेक्टर रीवा मनोज पुष्प का ध्यान इस ग्राम पंचायत की ओर चाहता हूं की ग्राम पंचायत के युवाओं द्वारा जिस सड़क को खोदकर धान लगाई जा रही है इससे गांव के 5000 लोगों का पूरी तरह से आवागमन बाधित हो गया है ।

माननीय कलेक्टर महोदय माननीय एसडीएम महोदय इस क्षेत्र में आकर सड़क को खुलवाने का काम करें जिससे 5000 लोगों के आवागमन में व्यवधान पैदा ना हो और आम जनमानस को आने-जाने में सुविधा शुगम हो सके।