MP: मासूम 'अनाया' के रगों में दौड़ रहा सफेद खूनः जांच के लिए ब्रिटेन भेजा जाएगा सैंपल -

खून का सैंपल लिया गया तो लाल की जगह सफेद रंग का निकला - 
 
 | 
1

File photo

मासूम 'अनाया' के रगों में दौड़ रहा सफेद खूनः जांच के लिए ब्रिटेन भेजा जाएगा सैंपल -

समीर शेख, बड़वानी। मासूम ‘अनाया’ के रगों में दौड़ रहा सफेद खूनः बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर की 1994 में ‘क्रांतिवीर’ मूवी आई थी। ये फिल्म खासकर अपने संवादों के लिए आज भी जानी जाती है। मूवी के एक सीन में जब हिंदू और मुसलमान आपस में लड़ते हैं तो नाना पाटेकर एक हिंदू व्यक्ति और एक मुस्लिम व्यक्ति के हाथ में से खून निकालकर आपस में मिलाकर बोलते हैं कि- ये मुसलमान का खून ये हिन्दू का खून…. बता इस में मुसलमान का कौन सा हिन्दू का कौनसा… बता। क्योंकि सभी इंसानों का खून लाल ही होता है। ये तो रही मूवी की बात।

हम आपको एक ऐसे मासूम से मिलवा रहे हैं, जिसके रगों में लाल नहीं बल्कि सफेद खून दौड़ता है। जी हां… मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अशोक नगर खेतिया के रहने वाली मासूम अनाया के नसों में सफेद खून दौड़ रहा है। बच्ची के नसों में सफेद खून होने से डॉक्टर भी अचंभित है। मासूम अनाया के खून के सैंपल अब जांच के लिए ब्रिटेन भेजा जाएगा। जिससे पता चल सके कि किन परिस्थियों में लाल की सफेद खून हुआ है। साथ ही इससे बच्ची के स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

दरअसल अशोक नगर खेतिया के रहने वाले इमरान की डेढ़ साल की मासूम बेटी अनाया की तबीयत खराब होने के बाद जांच के लिए खून का सैंपल लिया जा रहा था। कंपाउंडर ने जब मासूम अनाया के नस से खून निकाला तो वह लाल की जगह सफेद रंग का निकला। यह देखकर सैंपल लेने वाला भी घबड़ा गया। उसने जांच करने से इंकार कर कहीं दूसरी जगह ले जाने की बात कही। इसके बाद मासूम के पिता इमरान अपनी बेटी को लेकर धुलिया के अस्पताल पहुंचे। वहां से ब्लड के सैंपल लेकर जांच के लिए मुंबई भेजा गया है। मुंबई से ब्लड सैंपल को ब्रिटेन भेजा जाएगा।

घर में सिर्फ मासूम का खून ही सफेद -

इमरान का एक बेटा भी है। वहीं मासूम अनाया अभी डेढ़ साल की है। बेटे के खून का रंग सामान्य लाल रंग का ही है। इमरान ने बताया कि इससे पहले भी अनाया का ब्लड सैंपल जांच के लिए ब्रिटेन भेजा गया था लेकिन देर से पहुंचने के कारण खराब हो गया था। एक बार फिर खून के सैंपल को ब्रिटेन भेजा जाएगा, जिससे बीमारी का पता लगाया जा सके।क्रेडिट फ़ोटो लल्लू राम डॉट कॉम