गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी पर क्यों मेहरबान है CHMO रीवा -

क्या CHMO से ज्यादा पावरफुल है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी?
 
 | 
1

File photo

गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी पर क्यों मेहरबान है CHMO रीवा -

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कनखियों का हाल हुआ बेहाल बीसीएम नवीन अग्निहोत्री की मनमानी चरम पर है मुख्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी की लापरवाही की वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगेव मनमानी पर उतारू है मरीज हॉस्पिटल में पहुंचकर परेशान रहते हैं और कर्मचारी मदमस्त रहते हैं बीमारी का समय चल रहा है  पीक सीजन चल रहा है चारों तरफ लोगों को बुखार उल्टी दस्त मलेरिया टाइफाइड सर्दी जुकाम जैसी बीमारियों से लोग रहते हैं और इधर कर्मचारी घर बैठे वेतन ले रहे हैं।

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल यह है कि बीपीएम रामकली साहू एवं BEe अंकित पांडे घर बैठे वेतन लेते रहते हैं यह तीनों कर्मचारी हफ्ते में 2 दिन आते हैं और हफ्ते भर की पूरी साइन करके घर चले जाते हैं घर बैठे ही पेमेंट ले रहे हैं अपना ta-da बना रहे हैं जब कलेक्टर महोदय चुनाव कराने में व्यस्त थे सभी कर्मचारी घर बैठे वेतन लेने में मस्त थे सीएमएचओ रीवा कार्रवाई करने के बजाए हौसला अफजाई करने में मस्त है ऐसी स्थिति में मरीज परेशान होता है और गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज मरने को मजबूर हैं जहां एक और डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है वहीं दूसरी तरफ उनकी लापरवाही की वजह से मरीज मरने को मजबूर है शासन प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण यह लापरवाही देखने को मिलती है।