प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या पुलिस ने किया पूरे मामले का खुलासा -

प्रेमी के साथ पत्नी ने की पति की हत्या पुलिस ने किया खुलासा -
 
 | 
1

File photo

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या कोतवाली बैतूल पुलिस ने किया पूरे मामले का खुलासा -

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिला कोतवाली पुलिस ने किया हत्या का खुलासा दिनांक 03/04/22 को फरीयादी राजु पिता गमर सिंह धुर्वे 30 साल नि.जय प्रकाश वार्ड बैतुल ने थाना उपस्थित आकर रिर्पोट किया कि मृतक अमर पिता गमर सिंह धुर्वे 35 साल नि. जय प्रकाश वार्ड सदर कि रिपोट पर थाना कोतवाली बैतूल में मर्ग क 29 / 22 धारा 174 जा.फौ. का पंजीबध्द कर जांच में लिया गया है जांच के दौरान मर्ग प्रथम दृष्टया धारा 304 ए भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया प्रकरण कि विवेचना दौरान मामले कि गंभीरता को देखत हुये काल डिटेल निकालकर संदेहियों से पुछताछ की गई जो ज्ञात हुआ कि मृतक कि पत्नि कमलती पति स्व. अमरलाल धुर्वे 28 साल नि . सराड़ का उसके प्रेमी महेश पिता रतन इवने 25 साल नि.बडगी खुर्द से प्रेम संबंध था दोनो एक दुसरे को पसंद करते थे कमलती धुर्वे और उसके प्रेमी महेश इबने ने मिलकर मृतक अमर पिता गमर सिंह धुर्वे 35 साल नि. जय प्रकाश वार्ड सदर कि हत्या करने की योजना बनाकर हत्या कि है कमलती धुर्वे और उसके प्रेमी महेश इवने ने मृतक अमर पिता गमर सिंह धुर्वे 35 साल नि. जय प्रकाश वार्ड सदर कि हत्या कर उसके शव को सोनाघाटी पेटोल पंप के सामने भारत भारती के पास फेक आये है जो प्रकरण में धारा 302 भादवि का इजाफा किया गया है । 

 प्रकरण में साइबर लोकेशन एवं मुखबिर सुचना से आरोपी कमलती पति स्व. अमरलाल धुर्वे 28 साल नि. सराड एवं महेश पिता रतन इवने 25 साल नि.बडगी खुर्द को पुलिस अभीरक्षा में लिया जाकर आरोपीगणों से जुर्म बाबव्र पुछताछ कि गई जिन्होंने जुर्म करना स्वीकार कर बताया कि हम दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था हम दोनो एक दुसरे से प्यार करते थे जो हम दोनों ने मिलकर मृतक अमर पिता गमर सिंह धुर्वे 35 साल नि, जय प्रकाश वार्ड सदर कि हत्या कर उसके शव को सोनाघाटी पटोल पम्प के सामने के पास फेका थे । 

मामले कि गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी के निर्देशन में अनु.वि.अधि. पुलिस सुश्री श्रृष्टिी भार्गव द्वारा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा आरोपीयों कि तत्काल गिर. हेतु निर्देशित किया जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमति अपाला सिंह, द्वारा आरोपीयो कि गिर हेतु टीम गठित कि गई जिसमे उनि वशंज, उनि नितिन पटेल. प्रआर 02 चंद्रकिशोर, आर 555 संताष आर 62 विकास जैन, आर 600 सोनू आर 392 दीपेन्द्र , आर 147 राजेन्द्र , आर मुकेश पंवार की सराहनीय भूमिका रही । आरोपी के नाम- 01. कमलती पति स्व.अमरलाल धुर्वे 28 साल नि. सराड 02. महेश पिता रतन इवने 25 साल नि.बडगी खुर्द।साभार टूडे वाइस।