जनजाति विकास मंच,सेवा भारती के सहयोग से देवास जिले के जनजाति क्षेत्रों में हुआ दूसरे चरण का निशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम -

दूसरे चरण का निशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम -
 
 | 
1

Photo by google

जनजाति विकास मंच,सेवा भारती के सहयोग से देवास जिले के जनजाति क्षेत्रों में हुआ दूसरे चरण का निशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम -

देवास। देवास जिले के जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में मुम्बई के उद्योग पति एवं प्रतापगढ़ जिला राजस्थान के मूल निवासी जैन मित्र श्री शैलेंद्र जी घीया के द्वारा शासकीय विद्यालयों में 16 नवंबर 2022 से 21 नवंबर 2022 तक करे जा रहे स्वेटर वितरण में 17 नवंबर 2022 को पुंजापुरा और रातातलाई में दूसरे चरण का वितरण संपन्न हुआ। जनजाति विकास मंच जिला देवास,सेवा भारती जिला देवास,वनवासी कल्याण आश्रम जिला देवास, देवास जिला शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की पूरी योजना करते हुए व्यवस्था संभाली।

2

11200 स्वेटरों का वितरण कुल 8 संकुल केंद्रों - बागली,पुंजापुरा,रातातलाई,पीपर,पांडुतालाब,उदयनगर,पानीगांव,ओंकारा के उच्चत्तम माध्यमिक विद्यालयों पर होगा। इस कार्यक्रम में  पुंजापुरा जन शिक्षा केंद्र एवं जन शिक्षा केंद्र रातातलाई के 20 विद्यालयों के 2581 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित करे गए। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से हुआ व छात्रों ने जनजाति गीतों पर जनजाति नृत्य एवं नारी सशक्तिकरण पर नाट्य मंचन के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। 

राजस्थान सरकार के भामाशाह सम्मान से सम्मानित जैन मित्र श्री शैलेंद्र जी घीया 2007 से वनवासी कल्याण परिषद् के साथ राजस्थान के अभावग्रस्त जनजाति क्षेत्रो में शासकीय विद्यालयों में छटवीं से लेकर दसवी तक के विद्यार्थियों मे निशुल्क स्वेटर वितरण का कार्य करते आ रहे है,2021 तक 1 लाख से भी ज्यादा स्वेटर का वितरण राजस्थान के जनजाति क्षेत्रो के शासकीय विद्यालयों  मे कर चुके है।

इसी के साथ 5 लाख रूमालों का भी वितरण कर चुके है और 600 कीर्तन मंडली को कीर्तन की सामग्री भी निशुल्क वितरित कर चुके है।

2

जैन मित्र श्री शैलेंद्र जी घीया ने इस वर्ष  देवास जिले के जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में स्वेटरों का वितरण स्वयं उपस्थित रहकर  करने का निर्णय करा है जो हमारे जिले के लिए अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है।

पुंजापुरा एवं रातातलाई कार्यक्रम में मंच पर सेवा भारती के जिला संयोजक श्री मुकेश जी गुर्जर,सेवा भारती के जिला योजना प्रमुख श्री बालू जी निंगवाल,जनजाति विकास मंच जिला सदस्य श्री हरि ॐ जी कर्मा,सेवा भारती तहसील संयोजक श्री गजराज जी डावर,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह श्री धर्मेंद्र सिंह जी सेंधव,पुंजापुरा पंचायत के सरपंच श्री मोहन सिंह जी राठौर, पुंजापुरा उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री माणक सिंह जी हर्निया, रातातलाई उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री दिनेश जी धानवे, रातातलाई के समाज प्रमुख श्री जाम सिंह जी सोलंकी और रातातलाई पंचायत के सरपंच श्री राधेश्याम जी कामले  ने अध्यक्षता करी।  

इनके साथ कार्यक्रम में संघ के सह प्रांत प्रचारक श्री राज मोहन सिंह जी, ने अध्यक्षता करी।इनके साथ कार्यक्रम में जिला प्रचारक श्री विजयपाल जी डोडिया, जनजाति विकास मंच,जिला संयोजक श्री राजेंद्र सिंह जी शेखावत,तहसील व्यवस्था प्रमुख श्री अखिल जी नहार,तहसील कार्यवाह श्री विनोद जी सोनी,सह कार्यवाह श्री खुमान जी पंवार की भी गरिमामय उपस्थिति रही।कार्यक्रम के संबोधन में श्री घीया जी ने छात्र जीवन में आदर्श मूल्यों पर मार्गदर्शन करा,साथ ही समाज में मदिरा पान का चलन समाप्त हो इसका भी आग्रह करा,स्वच्छता का कार्य भगवान का कार्य है यह संदेश भी दिया।

पुंजापुरा के कार्यक्रम का संचालन शासकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के आचार्य श्री नरेंद्र जी गहलोत  ने करा और आभार  शासकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय पुंजापुरा के आचार्य श्री मोहन सिंह जी परिहार ने करा,रातातलाई कार्यक्रम का संचालन आचार्य शासकीय माध्यमिक विद्यालय मानसिंहपूरा श्री योगेश जी सेन ने करा और आभार प्राचार्य शासकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय राता तलाई श्री दिनेश जी धानवे ने करा । उक्त जानकारी स्वेटर वितरण कार्यक्रम के जिले के संयोजक चापड़ा के श्री राजेश जी पटेल ने दी।