बस्तर जिला लोकल ड्राइवर कल्याण संघ की बैठक टाकरागुड़ा में हुई संपन्न -

बस्तर जिला लोकल ड्राइवर कल्याण संघ की बैठक टाकरागुड़ा में हुई संपन्न -
 
 | 
1

Photo by google

बस्तर जिला लोकल ड्राइवर कल्याण संघ के अध्यक्ष जोगेश्वर पांडेय ने बताया की आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है जिसको देखते हुए बस्तर जिला लोकल ड्राइवर कल्याण संघ की बैठक टाकरागुड़ा में सम्पन्न हुई।

बस्तर। बस्तर जिला लोकल ड्राइवर कल्याण संघ के अध्यक्ष जोगेश्वर पांडेय ने ड्राइवरों से अपील करते हुए कहा की सभी ड्राइवर भाईयों से मैं निवेदन करता हूं कि कोई शराब ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी न चलाएं शराब पीकर गाड़ी चलाने से बहुत नुक्सान हो रहा है मोटरसाइकिल वाले भी शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं 10 चक्का वाहन में लाके ठोकर मारकर मर जाते हैं, इसलिए एक फैसला हमने और किया है, शराब के नशे पर वाहन चलाने पर पहली बार 6 महीने तक का ड्राइविंग लाइसेंस कैंसल कर दिया जाएगा, वहीं दूसरी बार में 2 साल के लिए और तीसरी बार में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जाएगा फिर आप गाड़ी चला ही नहीं सकते, यह हतोत्साहित करना जरूरी है और लोगों को सुरक्षित रखना भी जरूरी है।

इसलिए हमने कोई प्रावधान किये है जो नशे में खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाते हुए एक्सीडेंट इत्यादि होते हैं तो उसमें भी हम सजा बढ़ाएंगे।

पुनः आप सभी ड्राइवर भाइयों से अपील करता हुं की शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। स्वयं भी सुरक्षित रहें, सब को सुरक्षित रखें।

इस दौरान सैकडों की संख्या में ड्राइवर भाई उपस्थित रहे।