रोको टोको अभियान के कार्य में लाए गति : कलेक्टर , जनिये

रोको टोको अभियान के कार्य में लाए गति
 | 
photo

File photo

रोको टोको अभियान के कार्य में लाए गति : कलेक्टर

सिंगरौली। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने कहा कि सिंगरौली जिले से लगे राज्यो एवं प्रदेश के कई शहरो मे कोरोना के मामले बढ़ रहे है। उन्होने निर्देश दिया कि जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियो को भी सतर्क होना आवश्यक है। डबल लेयर अथवा एन 95 मास्क का उपयोग करे तथा अपने कार्यलयो मे बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न दे। उन्होने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु कोविड अनुरूप व्यवहार का पूर्व की तरह गंभीरता से पालन प्रारंभ करे जिले के नागरिको को मास्क लगाना एवं कोविड प्रोटोकाल का पालन करने हेतु पूर्व के भाति संबंधित क्षेत्रो के आर.आर.टीम प्रेरित करे साथ ही बिना मास्क के पाये जाने एवं सामाजिक दूरी के नियमो का उल्लघन करने वालो के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही करे।

विदित हो कि कलेक्टर राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के उपस्थित में जिलें में कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर को रोकने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियो सहित जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रो में आक्सीजन बेड की उपलंब्धता, जरूरी दवाईया अक्सीजन कॉन्सनट्रेट एवं जरूरी सामंग्री की उपलंब्धता सुनिश्चित करे।उन्होने जिला चिकित्सालय सहित सभी ब्लाको में एम्बुलेश की उपलंब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियो की अनिवार्यत: कोरोना जॉच सुनिश्चित की जाये। साथ ही भीड़ बाले स्थान जैसे बस स्टैड, रेलवे स्टेसन एवं अन्य ऐसे स्थलो पर रेण्डम सेम्पलिंग कराई जाये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि कोविड जॉच के लिए आरटीपीसीआर किट का अधिक से अधिक उपयोग करे वही एनसीएल एनटीपीसी के अधिकारियो को निर्देश दिये कि कोरोना के कम से कम 50-50 रेण्डम टेस्ट कराना सुनिश्चित करे।

कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त सहित सभी उपखण्ड अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रो में सभी ब्लाको एवं पंचायतो में संकट प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित कराये एवं सभी को पुन: संक्रिय करते हुये जरूरी व्यवस्थाओ को पूर्ण कराये। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय में कोविड की संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुये जरूरी मानव संशाधन दवाईयो अक्सीजन सप्लाई टेस्टिंग किट एक्सरे माशीन का संचालन सहित मास्क, सेनेटाईजर,सहित आवश्यक किटो उपलंब्धता सुनिश्चित करे।साथ ही पुराने चिकित्सालय में मरंम्मत के चल रहे कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये। उन्होने सभी जिला प्रमुखो को इस आशय के निर्देश दिये कि बिना मास्क के कार्यालयो में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न दे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द कुमार सिंह ने निर्देश दिये कि अभियान चलाकर सभी प्रमुख स्थलो पर पुलिस राजस्व नगर निगम की टीम मुख्य चौराहो पर बिना मास्क के पाये जाने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही करे साथ ही ऐसी दुकाने जहा पर कोविड गाईड लाईन का पालन नही किया जा रहा उन्हे बंद कराये साथ ही उनके विरूद्ध भी जुर्माने की कार्यवाही करे। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण से अपने आप को भी सुरंक्षित रखना है इस दौरान सावधानी बरत कर कार्य करे साथ ही प्रत्येक चेकपोस्ट पर बाहर से आने वाले व्यक्तियो की सेम्पलिंग कराये एवं गूगल सुरंक्षा फार्म मे बाहर से आने वालो कि जानकारी दर्ज करे।तथा जिले की परियोजनाओ में बाहर से आकर कार्य करने वाले व्यक्तियो को परियोजनाओ द्वारा पास जारी किया जाये। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, संयुक्त कलेक्टर बिकास सिंह, बी.पी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, सम्पदा सर्राफ, आयुक्त नगर निगम आरपी सिंह, खनिज अधिकारी ए.के राय, उप संचालक कृषि अशीष पाण्डेय, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश राम गुप्ता, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. डीपी तिवारी, उद्योग प्रबंधक एस.आर मंसूरी, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, थाना प्रभारी बैढ़न अरूण पाण्डेय, थाना प्रभारी विन्ध्य नगर यू.पी सिंह, थाना प्रभारी नवानगर रावेन्द द्विवेदी, आर.आई आशीष तिवारी उपस्थित रहे।