SUSPEND : कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही, 7 शिक्षक निलंबित

7 शिक्षक निलंबित
 | 
suspend

File photo

कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही, 7 शिक्षक निलंबित

बालाघाटकलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा जिले की शिक्षा व्यवस्था को विकसित करने के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है, जो नियमित रूप से स्कूलों का दौरा कर रही है। इस टीम के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कलेक्टर कार्रवाई कर रहे है. इसके बाद 16 नवंबर को 7 शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है.

कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही

22 अक्टूबर, 10 नवंबर और 13 नवंबर को जिला प्रशासन की टीम के निरीक्षण के दौरान 07 शिक्षक बिना किसी सूचना के अपने स्कूलों में लापता पाए गए. जिसे देखते हुए कलेक्टर ने इन शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय ने बताया कि प्रशासनिक टीम द्वारा 22 अक्टूबर को किये गये निरीक्षण में खमीर राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्राथमिक शिक्षक आशीष कुमार सरत अनुपस्थित पाये गये.

इसी तरह हिरमुटोला प्राथमिक विद्यालय के प्राथमिक शिक्षक तुलसीराम कोकोटे ने 10 नवंबर को नेवरगांव माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया. देवी प्रसाद हल्कर, सहायक शिक्षक, कृष्ण दयाल बिसेन, क्षितिज चौहान, माध्यमिक शिक्षक, पंचेरा माध्यमिक विद्यालय, सुखचंद चौहान, प्राथमिक शिक्षक, मगरदरा माध्यमिक विद्यालय और जितेंद्र कुमार पाटले, प्राथमिक शिक्षक, सूर्या प्राथमिक विद्यालय बिना किसी सूचना के अपने स्कूलों से अनुपस्थित पाए गए. . जिसके आधार पर इन शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।

जिला प्रशासन की टीम को पहले से पता नहीं होता है कि किस क्षेत्र में किस स्कूल में जाना है। टीम के सदस्यों के आने से कुछ समय पहले, उन्हें बताया जाता है कि वे किस स्कूल में जाना चाहते हैं। टीम ने निरीक्षण के दौरान लापता पाए गए शिक्षकों की सूची कलेक्टर डॉ. मिश्रा को भेंट की.