कामरेड विद्या शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष सीटू यूनियन ने भरी सभा में एटक की सदस्यता ग्रहण की, जनिये

कामरेड विद्या शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष सीटू यूनियन ने भरी सभा में एटक की सदस्यता ग्रहण की
 | 
photo

File photo

कामरेड विद्या शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष सीटू यूनियन ने भरी सभा में एटक की सदस्यता ग्रहण की

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक के प्रांतीय महासचिव कामरेड विभा पांडे के समक्ष आंगनबाड़ी एवं सहायिका यूनियन सीटू की सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कामरेड विद्या शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की सभा में एचक की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर कामरेड विभा पांडे महासचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन मध्य प्रदेश कामरेड रेखा तिवारी जिला सचिव सिंगरौली कामरेड शीला पाठक रेखा तिवारी कामरेड सीमा तिवारी कोषाध्यक्ष शांति गुप्ता कामरेड पार्वती तिवारी कामरेड हीरमति विश्वकर्मा कामरेड शकुंतला चौबे कामरेड चित्रलेखा तिवारी कामरेड तारा सिंह कामरेड केश कली पटेल आदि नेत्री या विशेष रुप से मौजूद थी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के आधार पर पोषण ट्रैकर एप के इस्तेमाल का शासन द्वारा दबाव के विरोध में मध्य प्रदेश के तमाम जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक के बैनर के नीचे विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन मध्य प्रदेश के महासचिव कामरेड विभा पांडे स्वयं सिंगरौली का मुख्यालय मैं कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही थी जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे एसडीएम सिंगरौली स्वयं भारी भीड़ में ज्ञापन लेने आए इसके पूर्व शहर के प्रमुख मार्गो से रैली कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची थी इस मौके पर आम सभा हुई आम सभा को संबोधित करते हुए महासचिव कामरेड विभा पांडे ने कार्यकर्ताओं आह्वान किया बिना संघर्ष एवं आंदोलन के सत्ता एवं सरकार शासन हमारी बात मानने वाली नहीं है

अभी तो हम पोषण ट्रैकर ऐप से काम नहीं करने की चेतावनी देने आए हैं जरूरत पड़ी तो उग्र आंदोलन करेंगे इसी कड़ी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के नियमितीकरण 2019 से मानदेय में की जा रही 15 सौ रुपए कटौती को एरियर सहित दिलवाने, शासन द्वारा किया जा रहा भेदभाव वैक्सीनेशन में काम करने वाले आशा कर्मी एनम को ₹300 प्रोत्साहन राशि रोज दिया जाता है जबकि सामान का करने के बाद भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शेरू एक रुपए प्रोत्साहन राशि नहीं दिया जाता है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एंड्रॉयड मोबाइल नहीं दिए गए हैं काम करने के लिए बैलेंस शासन के तरफ से नहीं भरवाए जाते हैं सुदूर जंगल एवं दूर-दराज में आंगनवाड़ी केंद्र में काम करने वाली हमारी बहनों को नेट का प्रॉब्लम रहता है आठवीं पास या कम पढ़ी-लिखी कार्यकर्ताओं को हिंदी में काम करने की सुविधा नहीं दी जाती है इन तमाम सवालों पर 23 वह 24 फरवरी को राष्ट्रव्यापी आंदोलन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करेंगी और सरकार की चूले हिला कर के रख देंगे कामरेड विभा पांडे का ओजस्वी भाषण सुनकर के सीटू की पूर्व जिला अध्यक्ष कामरेड विद्या शर्मा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एटक की सदस्यता ग्रहण की जिसका महासचिव कामरेड विभा पांडे ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया