फैसला ऑन द स्पॉट : 8 सचिव और 11 रोजगार सहायकों पर गिरी गाज देखे सीधी के कहां का है मामला

फैसला ऑन द स्पॉट 
 | 
1

Photo by google

जनपद सीईओ ने जनपद सभागार में समस्त विकास कार्यों को लेकर पंचायत कर्मियों की ली समीक्षा बैठक

सिहावल मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा मीटिंग में उपस्थित ना होने पर 8 ग्राम पंचायत सचिव और 11 रोजगार सहायकों का एक दिवस का वेतन काटा गया।

जनपद सीईओ ने जनपद सभागार में समस्त विकास कार्यों को लेकर पंचायत कर्मियों की ली समीक्षा बैठक।

सिहावल से लकी की रिपोर्ट।

सीधी जिले के सिहावल जनपद के जनपद सभागार में जिला सीईओ के द्वारा शासन की समस्त विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक आज दिनांक 27/02/2023 दिन सोमवार को बुलाई गई थी। जहां पर किसी कारण बस उनका आना कैंसिल होने के बाद सिहावल जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलकंठ मरकाम के द्वारा मुख्यालय के समस्त पंचायत कर्मियों की समीक्षा लेते हुए विकास कार्यों की जानकारी ली गई। एवं निर्देशित करते हुए कहा गया कि शासन के द्वारा दी गई योजनाओं से कोई भी हितग्राही वंचित ना हो उन्हें लाभान्वित करने में किसी भी प्रकार की कोताही ना की जाए हर योजनाओं से उन्हें अवगत कराया जाए जैसे नरेगा, पीएम आवास, आयुष्मान, एवं शासन के द्वारा समस्त विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए त्वरित निराकरण करने को कहा गया। साथ ही जिन ग्राम पंचायत के सचिव रोजगार सहायक मीटिंग में नहीं पहुंचे उन सभी सचिव एवं ग्राम पंचायत रोजगार सहायक का एक एक दिवस का वेतन काटने का निर्देश दिया गया वही ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सहायकों का वेतन काटने वाले ग्राम पंचायत लौआ, लौआर, डिहुली नंबर 3, अमरपुर, मुर्दाडीह, खोरी, गोडाही, पड़रिया, कोदौरा,तरका, पतलुखी, के ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सहायक का एक दिवशी वेतन काटा गया।

उक्त समीक्षा बैठक में मौजूद रहे

मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलकंठ मरकाम, एसडीओ, उपयंत्री, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक सहित अन्य जनपद के अधिकारी कर्मचारीयों की उपस्थिति रहे।newse7live