MP : जनसुनवाई में पहुंचे किन्नर, ट्रांसजेंडर प्रमाण पत्र देने को लेकर प्रशासन पर लगाए ये आरोप

जनसुनवाई में पहुंचे किन्नर
 | 
breaking

Photo by google

ट्रांसजेंडर्स और किन्नरों के झगड़े का मामला कलेक्टर के पास पहुंचा, किन्नर बोले- शहर की फिजा बिगड़ी तो जिम्मेदार कौन?

इंदौर कलेक्टर कार्यालय में पहुंचे किन्नरों ने कलेक्टर के नाम पर आवेदन दिया है। इसमें कहा गया है कि यदि ट्रांसजेंडर्स  को बधाई और नेग के पैसे मिले तो ठीक नहीं होगा। किन्नरों ने कलेक्टर को चेतावनी देते हुए सवाल उठाया कि शहर की फिजा बिगड़ी तो जिम्मेदार कौन होगा?

कुछ दिन पहले ट्रांसजेंडर्स और किन्नरों की विजय नगर क्षेत्र में भिड़ंत हुई थी। इसके बाद किन्नर अब कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और विरोध दर्ज करवाया। 50 से अधिक किन्नरों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के बाद ट्रांसजेंडर्स के लिए किए जा रहे रजिस्ट्रेशन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है।

किन्नरों के गुरु हाजी पायल पिता गुरु सीमा कुंवर ने बताया कि ऑपरेशन कराकर खुद को ट्रांसजेंडर बताने वाले फर्जी हैं। उन्हें किन्नर नहीं माना जाता। शहर में बधाई और त्योहारों पर नेग लेने का दस्तूर और हक सिर्फ किन्नरों का है। कुछ युवाओं द्वारा खुद को किन्नर बताकर जगह-जगह बधाई मांगने का काम किया जा रहा है। इनमें से कई खुद का आपरेशन करवाने के बाद किन्नर बने हैं। इसी वजह से कुछ दिन पहले विजय नगर क्षेत्र में किन्नरों और ट्रांसजेंडरो के बीच भिड़ंत हुई थी। यदि इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो किन्नरों का विरोध झेलना होगा।

सरकार ही विरोध पैदा कर रही

बड़ी तादाद में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे किन्नरों ने सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश का हवाला देते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार हमारे कल्याण की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ ट्रांसजेंडरों को रजिस्ट्रेशन कार्ड देकर विरोध पैदा कर रही है।

कलेक्टर मनीषसिंह के समय की व्यवस्था लागू करवाने की मांग

तत्कालीन कलेक्टर मनीषसिंह के कार्यकाल के दौरान भी इसी मांग को लेकर पहुंचे किन्नरों को आश्वासन मिला था कि किसी भी व्यक्ति को किन्नर का सर्टिफिकेट प्रदान करने के पहले किन्नर डेरों से वेरिफिकेशन कराया जाएगा। उसके बाद शांत हुआ मामला फिर गर्म हो गया है। पायल गुरु ने बताया कि उक्त कार्रवाई लगातार जारी रखने के लिए प्रशासन से आग्रह किया गया है।singraulitak