बिना भेदभाव मिल रहा हर वर्ग के लिये योजनाओं का लाभ: हीरा सिंह राजपूत

विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की ली सदस्यता -
 
 | 
1

Photo by google

बिना भेदभाव मिल रहा हर वर्ग के लिये योजनाओं का लाभ: हीरा सिंह राजपूत

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरखुआमहंत, सलैयाघूघर, बदबदी, चकेरी, बरखेरामहंत, पिपरिया घूघर, जमुनियागौड़, वीरपुरा सागर, घूघर पहुंची विकास यात्रा -

सागर ।  गुरूवार को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरखुआमहंत, सलैयाघूघर, बदबदी, चकेरी, बरखेरामहंत, पिपरिया घूघर, जमुनियागौड़, वीरपुरा सागर, घूघर पहुंची विकास यात्रा जहां जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करते हुये क्षेत्रवासियों को विकास कार्यों की बड़ी सौगात देते हुये कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चारों ओर विकास कार्य चल रहे हैं जिनसे हर वर्ग के लोग लाभांवित हो रहे है बिना भेदभाव सबको लाभ पहुंचाने का भाजपा का संकल्प है विकास यात्रा के माध्यम से शासन, प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी हर गांव में पहुंच रहे है। श्री राजपूत ने कहा कि विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य जन कल्याण और जनसेवा है। उन्होंने आवाहन किया कि अगर कोई व्यक्ति शासन की योजनाओं से ना जुड़ा हो तो विकास यात्रा में शामिल होकर संबंधित विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों से संपर्क करके अपना नाम संबंधित पात्र योजनाओं में जुड़वायें।

1

कांग्रेस छोड़ भाजपा की ली सदस्यता -
भाजपा के विकास कार्यों से प्रभावित होकर सैकड़ो लोगों ने विकास यात्रा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत के समक्ष कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली इस अवसर पर श्री राजपूत द्वारा भाजपा में आये सभी सदस्यों एवं नये मतदाताओं का स्वागत किया गया आये हुये सभी सदस्यों ने क्षेत्र के विकास के लिये एक साथ चलने का संकल्प लिया।

आयुष्मान कार्ड ने बदली कई लोगों की जिन्दगी -
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजपूत ने कहा कि एक समय था कि जब अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाता था तो उसके ईलाज में लोगों के घरबार बिक जाते थे तब कहीं जाकर बीमार व्यक्ति के ईलाज की व्यवस्था हो पाती थी लेकिन इस बड़ी समस्या के लिये भाजपा के संवेदनशील प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने जन साधारण की इस समस्या को देखते हुये आयुष्मान कार्ड की योजना बनाई जिसमें हर व्यक्ति के लिये 5 लाख तक की चिकित्सा सुविधा बिल्कुल निःशुल्क है। इस योजना से लाखों लोगों का जीवन खुशहाल हुआ है अब लोगों को दवाई कराने के लिये उधार नहीं लेना होता आयुष्मान कार्ड से लोगों की दवाई प्राईवेट अस्पतालों में फ्री हो जाती है जिसका खर्च भाजपा की सरकार वहन करती है।

कार्यक्रम के दौरान किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धीरज सिंह, जिला सदस्य ऊषा प्रमोद पटैल, जनपद सदस्य श्रीमति शिवानी ठाकुर, डॉ. संतोष पटैल, चन्द्रभान सिंह, साहब सिंह सेमरागोपालमन, गोलू पड़रई, गुड्डा शुक्ला, राजकिशोर तिवारी, राहुल तिवारी, तखत सिंह लोधी, मुन्ना पांडेय बिजौरा, अरूण दुबे, पदम साहब, कमलेश तिवारी, गब्बर सिंह ठाकुर, माखन पटैल, भैयाराम पटैल, बाबू लोधी, रामराज सिंह ठाकुर, देशराज ठाकुर, योगेन्द्र पटैल, प्रदीप पटैल, धीरज सेलट, प्रहलाद कुर्मी, रोशन जाट, सूरज सिंह, मोतीलाल जैन, पवन लोधी, ज्ञानसींग पटैल, विवेक सिंह ठाकुर, मुन्नालाल ठाकुर, भगवान सींग कुर्मी, ब्रजेश तिवारी, शालकराम पटैल, अभिषेक रोहण सहित शासकीय विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।