महादेव स्वा.सहायता समूह चंदेला केंद्र परसिया में अव्यवस्था के कारण किसान हो रहे परेशान

तौलाई न होने से सड़को में सोने को मजबूर किसान। मैसेज आने के बाद भी नही हो रही तौलाई।
 
 | 
photo

File photo

किसान परेशान,मैसेज का समय बीतने के बाद क्या करे किसान।

 इस समय पूरे जिले में शासन के द्वारा समितियों और समूहों के माध्यम से धान की खरीदी की जा रही है साथ ही शासन द्वारा किसानों के सुविधा के  लिए दिखाने मात्र के लिए आदेश भी पारित किए गए है लेकिन सारे आदेश हवा हवाई हो रहे है समिति प्रबंधकों और खरीदी समूहों द्वारा जम कर किसानो के साथ लूट की जा रही है फिर प्रशासनिक अमला मौन है।

2

 इसी तरह का मामला महादेव स्वा.सहायता समूह चंदेला खरीदी केंद्र परसिया से सामने आया है जहा पर महादेव स्वा.सहायता समूह चंदेला के लापरवाही और तानासाही रवैए के चलते किसानों को कई दिनों से सड़को पर सोना पड़ रहा है। साथ ही खरीदी केंद्र में न ही लेबर की व्यवस्था है न ही पर्याप्त काटे है फिर भी समूह द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा। जिसकी शिकायत भी कई बार किसानों द्वारा  कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार से  की जा रही है लेकिन  संबंधित अधिकारी ध्यान नही दे रहे है ।

जहा पर कई किसानों ने आरोप लगाया है कि इस खरीदी केंद्र में समूह के तानासाही रवैए के चलते समय से खरीदी नहीं की जा रही है। जिसकी पहचान होती है उसकी धान खरीदी जाती है  इसके साथ ही किसानों पर दबाव बनाया जाता है ताकि समूह द्वारा ज्यादा वजन लिया जाय और तौलाई का पैसा न देना पड़े।

 कुछ किसानों का कहना है कि हम लोगो का मैसेज आने के बाद भी एक हफ्ते से ट्रैक्टर लेकर सड़क पर खड़े है लेकिन तौलाई नहीं हुई, समय बीतने के बाद हम लोग कहा धान बेचेगे।

जहा पर देखा गया की परसिया खरीदी केंद्र में अव्यवस्था का आलम है 
लेकिन सरकारी तंत्र ध्यान नही दे रहा है और किसान परेशान हो रहे है ।
अब सवाल यही उठ रहा है कि आखिर किसानों का दर्द सुने तो सुने कौन।


कुशमेंद्र सिंह
Ind 24 News
Sni news