फ्रेन्ड्स क्लब राहतगढ़ ने जीता मुकाबला, उप विजेता रही टीम हिनोतिया -

14 मार्च से मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ में शुरू होंगे लीग मैच -
 | 
5

Photo by google

फ्रेन्ड्स क्लब राहतगढ़ ने जीता मुकाबला, उप विजेता रही टीम हिनोतिया -

राहतगढ़ मंडल का फाईनल मुकाबला देखने उमड़ा 10 हजार से ज्यादा लोगों का जन सैलाब, पहुंचे सांसद, विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष।

सागर । मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट के नाम से विश्व रिकार्ड बनाने जा रही है। सुरखी, बिलहरा, सीहोरा, जैसीनगर तथा राहतगढ़ मंडलों में फाईनल मुकाबले सहित 609 मैच अबतक इस टूर्नामेंट में खेले जा चुके हैं। विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ की लगातार लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। 

1

राहतगढ़ मंडल के मंत्री क्रिकेट महाकुंभ के फाईनल मुकाबले को देखने के लिये 10 हजार से अधिक लोग पहुंचे साथ ही सांसद राजबहादुर सिंह, सागर विधायक शैलेन्द्र जैन तथा भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया भी राहतगढ़ स्टेडियम पहुंचे। स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ तथा उनके स्नेह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। रविवार को राहतगढ़ मंडल में टीम फ्रेन्ड्स क्लब राहतगढ़ तथा टीम हिनोतिया के बीच फाईनल मुकाबला खेला गया जिसमें टीम फ्रेन्ड्स क्लब ने टीम हिनोतिया को 19 रनों से पराजित करते हुये फाईनल मुकाबले में विजय प्राप्त की जिसमें उपबिजेता के रूप में टीम हिनोतिया रही। मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच 2 विकेट एवं 22 रन बनाकर नितिन महराज रहे। गौरतलब है कि मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ में अब तक शो मैच सहित 609 मैच खेले जा चुके हैं। विजेता तथा उपविजेता टीम को सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं क्रिकेट महाकुंभ के आयोजक आकाश सिंह राजपूत द्वारा शील्ड देकर पुरूष्कृत किया गया। इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह ने क्रिकेट महाकुंभ के आयोजन को लेकर आकाश सिंह राजपूत को शुभकामनायें देते हुये कहा कि इस तरह का आयोजन सरल नहीं होता इसके लिये बहुत मेहनत करनी पड़ती है आकाश सिंह राजपूत की लगन और मेहनत से एक बार फिर सुरखी विश्व रिकार्ड बनाने जा रही है। इस अवसर पर शैलेन्द्र जैन ने आकाश सिंह राजपूत को गले लगाते हुये आयोजन के लिये बधाई देते हुये कहा कि युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिये क्रिकेट महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन करने वाले आकाश सिंह राजपूत युवाओं के आईकॉन बन गये हैं अपने क्षेत्र के युवाओं को खेल गतिविधियों में आगे बढ़ाने के लिये रन फॉर यूनिटी कबड्डी प्रतियोगिता जैसी कई गतिविधियां करते रहते हैं जिससे सुरखी विधानसभा क्षेत्र से कई अच्छे खिलाड़ी निकलकर सामने आये है। भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने क्रिकेट महाकुंभ की आयोजन समिति को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा कि यह क्रिकेट महाकुंभ विश्व में पुनः इतिहास रचेगा जिससे सुरखी विधानसभा तथा हमारे शहर का नाम विश्व के पटल पर पुनः अंकित होगा जिसका श्रेय आकाश सिंह राजपूत को जाता है।

2

आकाश सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुये कहा कि मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ के पांचो मंडलों में फाईनल मुकाबले हो चुके हैं 14 मार्च से इस टूर्नामेंट के लीग मैच शुरू होंगे। आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि सभी लोगों की मेहनत और लगन के कारण क्रिकेट महाकुंभ सफल हुआ है उन्होंने सभी क्रिकेट महाकुंभ के आयोजकों, समितियों, सफाई कर्मचारियों, क्षेत्रवासियों का धन्यवाद प्रेषित किया। 

राहतगढ़ मंडल के फाईनल मुकाबले में नितिन महराज प्लेयर ऑफ द मैच रहे तो वहीं क्रिकेट टूर्नामेंट सीरेज में 15 विकेट लेने वाले ग्राम हिनोतिया के अभिजीत शर्मा बेस्ट बॉलर चुने गये। राहतगढ़ से बेस्ट बेट्समैन सोहेल मंशूरी 160 रन बनाकर रहे तो वहीं राहतगढ़ के बंटी जागेश चौबे मैन ऑफ द सीरेज रहे।

दर्शकों से भरे स्टेडियम में खिलाड़ियों का खूब उत्साह वर्धन हुआ। खिलाड़ियों के चोके छक्कों का स्वागत क्षेत्रवासियों ने तालियां बजाकर किया। 

3

इस अवसर पर बुंदेल सिंह मानकी, नीरज शर्मा, डैनी जैन, गोलू राय, अरविन्द सिंह राजपूत टिंकू राजा, विनोद ओसवाल, विनोद कपूर, शैलेन्द्र आयुष श्रीवास्तव, श्रीराम देवलिया, सतीश तिवारी हुर्रा, देवेन्द्र शिकारपुर, बंटू ओसवाल, अनुराग पाठक, आनंद टी.आई., दीपक जैन, राजू अहिरवार, संजय ठाकुर, सुरेंद्र रघुवंशी, सचिन घोषी, विकास जैन, दीपेंद्र राजपूत, ललित चौबे, संदीप शुक्ला, कौशल किशोर, अमित चौधरी, प्रियंक तिवारी, छोटेलाल सिलावट, आशु जैन, अजित यादव, सुमित ओसवाल, चुन्नू भाई, राहुल वर्मा, अंकित अग्रवाल, टिंकू तिवारी, राहुल तिवारी, शैतान राजपूत, राजेन्द्र घोषी, वैभव कपूर, प्रशांत देवलिया, फहीम कुरैशी, नीरज सेन, विवेक राय, महेंद्र पवार, पप्पू राय, विक्की अग्रवाल, रविदास कुशवाहा, जयदीप पटेल, अंश अग्रवाल, चेतन तिवारी, जितेंद्र कोरी, अमित चौबे, शिवम् सिलावट, नमन चौरसिया, अभिषेक विश्वकर्मा, अमित, राहुल जैन, आशिक उस्मानी, रूपेश जैन, शाहिद कुरैशी, रूपेश साहू, सूरज सिलावट, संजय पटेल, बब्बू पंडा, वीरसींग यादव शिकरपुर सरपंच, सतीश तिवारी हुरा, अन्नु ताम्रकार, सोनू सोनी, आरिफ कुरैशी, सलमान, कुरैशी, ओम, शुभम् दुबे, याकूब मंसूरी, संदीप मेहता, चंद्रकांत चौबे, ब्रजेश ठाकुर, अनिल ताम्रकार, नीलेश चतुर्वेदी, रामू सोनी, विशाल खटीक, गौरव कुशवाहा, राज राय, शुभम् सोनी, युसूफ मलिक, हनुमत कुशवाहा, अजय देवलिया, रामकुमार सोनी, रोनिक अवस्थी, बसीम खान, अक्षय, राहुल, विवेक, येशू सहित सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने स्टेडियम पहुंचकर मंत्री ट्रॉफी के तहत चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का आनंद लिया।