हाटा चौकी प्रभारी विकास सिंगौर मुंबई में उसी के माद से दबोच कर रीवा प्रशासन को बड़ी जीत दिलाई -

रीवा प्रशासन को बड़ी जीत दिलाई -
 
 | 
5

Photo by google

हाटा चौकी प्रभारी विकास सिंगौर मुंबई में उसी के माद से दबोच कर रीवा प्रशासन को बड़ी जीत दिलाई -

हनुमना के बहुचर्चित मामला सुमित हत्याकांड के एक और आरोपी गब्बर सिंह को यंगेस्ट एसआई हाटा चौकी प्रभारी विकास सिंगौर मुंबई में उसी के माद से दबोच कर रीवा प्रशासन को बड़ी जीत दिलाई है।

जानकारी अनुसार गत वर्ष सुमित गुप्ता उर्फ रानी गुप्ता नामक एक युवक को मामूली कहासुनी के मामले में समझौता करने के लिए बुलाकर कटीले तार की गधा बनाकर साथ ही राड व लाठी डंडों से पीट-पीटकर मृत समझ छोड़ भागे थे ।

 वही सहयोग से घंटों बाद  काफी ज्यादा में रक्त बह जाने के कारण तथा 3 दिन तक वेंटिलेटर पर जीवन मृत्यु से संघर्ष के बाद दम तोड़ दिया था।

 इसके बाद उग्र आंदोलन प्रदर्शन के बाद आरोपी पर रासुका भी लगा घटना में सम्मिलित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी तो पुलिस ने कर ली थी लेकिन यह खूंखार अपराधी अभी भी फरार चल रहा था प्रदेश के यंगेस्ट सब इंस्पेक्टरों में शुमार विकास सिंगौर ने इस केस के मामले में मुंबई गए हुए थे बड़ी सूझबूझ से फरार आरोपी को मुंबई से दबोच लाए।

आरोपी गब्बर सिंह गिफ्तार

पूरा मामला -


हनुमना के 2022 की घटना पूरे क्षेत्र में चर्चित थी जिसमें एक युवक को बुलाकर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई थी जिसमें अन्य आरोपी तो सलाखों के पीछे पहुंच गए थे पर एक आरोपी मुंबई में छिपा हुआ था।

जिसमें रीवा एसपी नवनीत भसीन एसडीओपी मऊगंज नवीन दुबे,थाना प्रभारी शैल यादव ने टीम गठित की जिसके कप्तान विकास सिंगौर को चुना गया और विकास ने काबिलियत दिखाते हुऐ मुंबई में पल रहा गब्बर सिंह को उसकी किए की सजा दिलाई है, हनुमना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। 

देखिए जिले के वरिष्ठ पत्रकार संपति दास गुप्ता की रिपोर्ट -