हनुमना में धूमधाम से मनाया गया होली का पवित्र पर्व -

हनुमना में धूमधाम से मनाया गया होली का पवित्र पर्व -
 
 | 
5

Photo by google

वरिष्ठ पत्रकार संपति दासगुप्ता

हनुमना। रीवा जिले के हनुमना में धूमधाम से मनाया गया होली का पवित्र पर्व सुबह से ही अलग अलग टोलियो में निकले होलिहार एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाते गले मिलना पैर छूना आदि यथोचित आदर सद्भाव करते जहां दिखे ।

वही किशोर और युवाओं ने हनुमना की प्रसिद्ध कपड़ा फाड़ होली का आनंद उठाते हुए एक दूसरे के कपड़े फाड़ने के जश्न में डूबे दिखे शायं 4 बजे भगवान जगन्नाथ लक्ष्मी नारायण मंदिर से रथ पर सवार होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रंग खेलने निकले लोगों ने जगह-जगह भगवान को भोग लगाकर अबीर गुलाल लगा आरती उतार आशीर्वाद लिए तथा प्रसाद वितरण किए ।

इस अवसर पर रामायण मंडली एवं स्वामी माधवाचार्य श्री वैष्णव सेवा मंडल के कार्यकर्ताओं की रही विशेष भूमिका।