स्वच्छता एवं आवारा पशुओं से निजात के नाम पर वार्ड 9 के लोगों ने दिया था मत लेकिन नहीं बदली फिजा

वार्ड 9 के लोगों ने दिया था मत लेकिन नहीं बदली फिजा
 
 | 
1

Photo by google

स्वच्छता एवं आवारा पशुओं से निजात के नाम पर वार्ड 9 के लोगों ने दिया था मत लेकिन नहीं बदली फिजा

 हनुमना - हनुमाना नगर परिषद का हृदय कहा जाने वाला वार्ड क्रमांक 9 अर्थात नगर का मेन बाजार में फैली गंदगी एवं सूअरों आवारा पशुओं से निजात पाने के नाम पर मतदाताओं ने अपने अमूल्य मत दिए थे लेकिन तकरीबन 1 वर्ष बीतने को आ रहे हैं इस स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है जिससे लोगों में नगर परिषद व जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

2

 उल्लेखनीय है कि वार्ड क्रमांक 9 स्थित मंते लाल के बगल वाली गली में जहां दिनभर सूअरों आवारा पशुओं की धमाचौकड़ी जारी रहती है सब्जी मंडी तथा मेन रोड से लगी हुई इस गली के पास से गुजरते ही लोग नाथ दबाकर रुमाल लगाकर निकलते हैं वही इस गली में लोग दिन में भी केवल मूत्रदान करने जाते हैं। आज तक वहां झाड़ू तक नहीं लगाया गया वही केनोशवा तालाब वाली गली में लगाये जाने वाले कचरे का अंबार से वहां के रहवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है इसी प्रकार स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की तपस्थली रामलीला मैदान के चारों तरफ नाली के लिए जगह छोड़ी गई थी आज तक नाली निर्माण ना होने से वह जगह पट गई और वहां होटलों से निकलने वाली गंदगी भरा पानी पूरे मैदान में गंदगी के चलते आवारा पशुओं की धमाचौकड़ी होती रहती है।

 सीधी रोड की ओर जाने वाली बसों का बस अड्डा भी होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है इतना ही नहीं वार्ड क्रमांक 9 की गलियों की स्थिति वह है जहां पहले बस वह के निकला करती थी आज छलिया निकलना दूभर हो गया है लोगों ने अतिक्रमण कर गलियों में इस पार से उस पार तक तंबू कनात लगा रखे हैं अतः लोगों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका अध्यक्ष व कलेक्टर रीवा का एक बार पुनः ध्यान आकृष्ट कराते हुए काहे की यदि वार्ड क्रमांक 9 को गंदगी व आवारा पशुओं से निजात दिला कर स्वच्छता पूर्ण वातावरण का माहौल नहीं बनाया गया तो आंदोलन आत्मक रुख अख्तियार करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।