Ujjain : GPF घोटाले में जेल अधीक्षक ‘उषाराज’ तत्काल प्रभाव से भोपाल अटैच, आदेश जारी, जानें मामला

GPF घोटाले में जेल अधीक्षक ‘उषाराज’ तत्काल प्रभाव से भोपाल अटैच
 | 
2

Photo by google

इस मामले में और भी बड़ी कार्रवाई भोपाल से होगी। जेल मुख्यालय भोपाल ने इस मामले में आदेश जारी करते हुए जेल अधीक्षक उषा राज को गंभीर वित्तीय अनियमितता का दोषी माना है।

Ujjain : पिछले दिनों उज्जैन की केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में हुए जीपीफ़ घोटाले में जेल मुख्यालय ने प्रभारी जेल अधीक्षक उषाराज को तत्काल प्रभाव से जेल मुख्यालय भोपाल अटैच करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उषाराज को अब भोपाल मुख्यालय में ही ड्यूटी देनी होगी । उनके स्थान पर देवास जेल की श्रीमती हिमानी मनवारे को केंद्रीय जेल भैरवगढ़ का प्रभारी जेल अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

उषा राज के कार्यकाल में लगभग 15 करोड़ का घोटाला 

जेल अधीक्षक उषा राज के कार्यकाल में लगभग 15 करोड़ का घोटाला हुआ है। जेल अधीक्षक ऊषा राज को हटाने के लिए जेल के कर्मचारियों और परिवारों ने आमरण अनशन कर आंदोलन किया था। इस मामले में उज्जैन पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा था कि जांच रिपोर्ट पहुंचते ही कार्रवाई करेंगे।

1

माना जा रहा है कि इस मामले में और भी बड़ी कार्रवाई भोपाल से होगी। जेल मुख्यालय भोपाल ने इस मामले में आदेश जारी करते हुए जेल अधीक्षक उषा राज को गंभीर वित्तीय अनियमितता का दोषी माना है।