श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ में दूध से किया गया शिवजी का रूद्र अभिषेक

रावण के अहंकार,अत्याचार और अन्याय ने किया उसका अंत
 
 | 
1

Photo by google

लक्ष्मण जैसे भाई का साथ होने से व्यक्ति हर युद्ध जीत सकता: आचार्य धीरेन्द्र मनीषी

सागर : सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजघाट स्थित माँ शारदा देवी मंदिर प्रांगण में चल रहे विश्व कल्याण हेतु श्री सीताराम नाम जप 1008 कुण्डीय महायज्ञ में बुधवार को प्रातः 05 बजे दूध से शिवजी का रूद्र अभिषेक किया गया। आचार्य धीरेन्द्र मनीषी ने बताया कि दूध के अभिषेक का महत्व शास्त्रों में बताया गया है कि जो जातक दूध से शिवजी का अभिषेक करता है तो उसकी सभी मनोकामनायें पूर्ण होती हैं बताया जाता है कि शिवजी ने जब विश पान किया था तो उनका पूरा शरीर विष के कारण जल रहा था उनको ठंडक पहुंचाने के लिये देवताओं द्वारा दूध से अभिषेक किया गया था जिससे विष की जलन से उन्हें शांति मिली थी और तभी से यह प्रथा है कि जो भी व्यक्ति शिवजी का दूध से अभिषेक करता है उसकी सारी मनोकामनायें पूर्ण होती हैं। तत्पश्चात रामायण श्लोकों द्वारा यज्ञ शाला में आचार्य धीरेन्द्र मनीषी द्वारा वनवास गये प्रभु श्री राम का वृतान्त बताया गया कि प्रभु श्री राम ने अपनी वानर सेना के साथ लंकापति रावण पर आक्रमण कर दिया जिसमें अहंकारी रावण का प्रभु श्री राम ने वध करते हुये उसके अन्याय और अत्याचार से लंका को मुक्त किया अंतिम समय में रावण ने श्रीराम से कहा कि मैं तुमसे हर क्षेत्र में आगे हूं श्रीराम तुमसे बड़ी सेना मेरे पास है, तुम से अधिक ताकम मेरे पास है लेकिन तुम सिर्फ इसलिये जीत पायें क्योंकि तुम्हारे पास लक्ष्मण जैसा भाई है। आचार्य धीरेन्द्र मनीषी ने कहा कि जिसके पास लक्ष्मण जैसा समर्पित भाई हो वह जीवन का हर युद्ध, हर संकट पर विजय प्राप्त कर सकता है रावण के पराजित होने का मुख्य कारण भी विभीषण था जिसके कारण रावण की मृत्यु हुई क्योंकि विभीषण ही जानता था कि रावण की नाभी में अमृत है और उसी के बताने के बाद प्रभु श्रीराम ने रावण का वध किया तत्पश्चात प्रभु श्रीराम पुष्पक विमान से अयोध्या पहुंचे जहां अयोध्या वासियों ने घी के दीपक जलाकर प्रभु श्रीराम का स्वागत किया।

श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ में कुंभ जैसा दृश्य राजघाट पर देखने को मिल रहा है जहां सैकड़ों श्रद्धालु प्रातः 05 बजे से पहुंच रहे हैं इतना ही नहीं इस महायज्ञ में दूर दराज से संतजन भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। बुधवार को संतो का आगमन महायज्ञ में हुआ जहां जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने महायज्ञ में पधारे संतो का स्वागत एवं सम्मान किया।

 क्षेत्र वासियों की भारी भीड़ संतो के दर्शनों के लिये उमड़ रही है। इस अवसर पर डॉ. वीरेन्द्र पाठक, राजकुमार सिंह बरकोटी, कुंवर सिंह ठाकुर, मूरत सिंह राजपूत, अरविंद सिंह टिंकू राजा, गुड्डा शुक्ला, अशोक मिश्रा, शरद मिश्रा, राकेश तिवारी, भोले यादव हनौता, घनश्याम पटैरिया, भानू यादव सरपंच, कुलदीप सरपंच, रोशन जाट सरपंच, मुन्ना मिश्रा, गब्बर ठाकुर, रामशंकर पटैरिया, यशवंत अवस्थी, डॉ. संत चौबे, रामठाकुर, हैमेश ठाकुर, पवन दुबे, गोविंद यादव, हेमंत ठाकुर, छतरसिंह ठाकुर, संतोष ठाकुर, देवेन्द्र पप्पू फुस्केले, धीरज सेलट, तखन सिंह, अर्पणा यादव जिला पंचायत सदस्य, सुषमा यादव सहित यज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा सारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण एवं श्रद्धालुओं के साथ पुण्य लाभ लिया।