दोहरे हत्याकांड के आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई, खड़ी फसल पर चला बुलडोजर...

दोहरे हत्याकांड के आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई
 | 
1

Photo by google

आरोपियों द्वारा हत्याकांड को अंजाम दिए दो हफ्ते से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। बीती 28 फरवरी को आरोपियों ने दो बुजुर्गों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
 

दमोह। दमोह में दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ पाने में नाकाम पुलिस ने खड़ी फसल पर बुलडोजर चला दिया। पथरिया तहसील में फरार आरोपियों की ज़मीन पर स्थानीय प्रशासन ने बुधवार को बुलडोजर चला दिया। हालांकि आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। यह मामला दमोह की पथरिया थाना क्षेत्र का है। पथरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जीरठ चौकी में स्थानीय प्रशासन ने गेहूं की खड़ी फसल पर बुलडोजर चला दिया। इस ज़मीन पर हत्याकांड के आरोपियों ने अतिक्रमण कर रखा था। जैसे ही इसकी ख़बर राजस्व विभाग को लगी वैसे ही आरोपियों के ऊपर कार्रवाई का फैसला कर लिया गया। ज़मीन पर कब्जे के अलावा आरोपियों ने सरकारी स्कूल के हिस्से को अपने कब्जे में ले रखा था। वहीं गांव के एक सरकारी बोरवेल पर भी आरोपियों का कब्जा था। जिसे आरोपियों के कब्जे से छुड़ा लिया गया है। तहसीलदार विकास अग्रवाल के मुताबिक अब तक आरोपियों से 25 लाख से अधिक की संपत्ति मुक्त कराई जा चुकी है।pariwartantv