ब्राहम्ण मातृशक्तियों के नेतृत्व में भोपाल में जुटेगें एक लाख विप्रजन

श्रीमती हेमलता शर्मा परशुराम परिषद की उपस्थित रहीं 
 
 | 
1

Photo by google

ब्राहम्ण मातृशक्तियों के नेतृत्व में भोपाल में जुटेगें एक लाख विप्रजन

भोपाल। परशुराम सेवा संगठन, भोपाल मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता पी के तिवारी द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि आज भोपाल के 9 मसाला रेस्टोरेंट, एम.पी. नगर, भोपाल में संगठन के आवाहन पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई मातृ शक्तियों की बैठक सम्पन्न हुयी जिसमे संगठन ने निर्णय लिया कि जल्द भोपाल में प्रदेश के जिलों में संचालित ब्राहम्ण संगठनों को आमंत्रित किया जायेगा और भोपाल में एक लाख विप्रजनों का सम्मेलन किया जायेगा और इस पूरे सम्मेलन का संचालन एवं नेतृत्व जिलों से आई मातृशक्ति की कोर कमेटी करेगी।

1

जिलों से आई ब्राहम्ण मातृशक्ति ने निर्णय लिया कि प्रदेश के ब्राहम्ण समाज की विभिन्न समस्याओं और उनकी मांगों पर प्रदेश में संचालित ब्राहम्ण संगठनों के साथ बैठक कर सभी के सुझावों और मार्गदर्शन से तैयार ज्ञापन को प्रदेश के दोनों राजनैतिक दलों भाजपा और कांग्रेस के प्रमुखों को सभी प्रादेशिक ब्राहम्ण संगठनों के अध्यक्षों की उपस्थिति में सौपा जायेगा और अनुरोध किया जायेगा कि आगामी विधानसभा चुनावों में घोषित होने वाले राजनैतिक चुनावी घोषणा पत्र में जिस प्रकार सरकार बनने पर प्रदेश के अन्य वर्ग के लिए कार्य करने की घोषणा की जाती है वैसे ही आने वाले पांच वर्ष में यदि किसी दल की सरकार बनती है तो वह ब्राहम्ण समाज को क्या क्या देंगे इसकी भी घोषणा अपने चुनावी घोषणा पत्र में करें।

बैठक समाप्ती के बाद संगठन के पदाधिकारियों के परिजनों के साथ जिलों से आई मातृशक्ति ने सुमधुर गीत-संगीत के साथ होली एवं रंगपंचमी पर श्री कृष्ण राधा की जोड़ी के साथ फूलों की होली खेली और एक-दूसरे को पावन त्यौहार की बधाई दी। 

1

कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय सुनील पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष ने किया। जिसका संचालन संगठन के प्रदेश  महासचिव अजय विपार्टी और व्यवस्था भोपाल अध्यक्ष राम शर्मा ने की। बैठक के प्रारम्भ में जिलों से पधारी मातृशक्ति का स्वागत संगठन की प्रदेश सह सचिव आचार्य श्रीमती उपासना दिक्षित, श्रीमती दिशा शर्मा, सुश्री मीनू सिरोठिया, श्रीमती रेखा पाण्डे ने किया ।

इस अवसर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला, एस.के. शर्मा, ओमप्रकाश मिश्रा, राजेश चौबे, ज्ञान विपार्टी, प्रदेश सह सचिव संजय दीक्षित, निधीनाथ शुक्ला नरेन्द्र भार्गव, कोषाध्यक्ष मनोज दुबे, भोपाल संभाग अध्यक्ष अवध बबेले, भोपाल जिला उपाध्यक्ष अरूण पाण्डे, संजय तिवारी, पंडित अशोक शर्मा, सचिव अखिलेश कटारे, सह सचिव रोहित मार्गव, अभिषेक मिश्रा तथा जिलों आई प्रमुख मातृशक्ति इन्दौर श्रीमती बबीता शर्मा उज्जैन श्रीमती रेखा भार्गव, श्रीमती अलका शर्मा, नागदा श्रीमती निर्मला शर्मा, हरदा श्रीमती ज्योति तिवारी, पिपरिया श्रीमती नीलम पचौरी, सागर श्रीमती सध्या दुबे मंडीदीप श्रीमती सरोज तिवारी औबेदुल्लाह गंज, श्रीमती हेमलता शर्मा परशुराम परिषद की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रकाश मिश्रा उपस्थित रहीं।