पदमाल्या दास को भारतीय महिला शक्ति ट्रस्ट का दायित्व सौंपा गया -

जिला टीम द्वारा पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया -
 
 | 
photo

File photo

पदमाल्या दास को भारतीय महिला शक्ति ट्रस्ट का दायित्व सौंपा गया -

भोपाल। 08. जनवरी को ओडिसा इकाई के जिला पूरी में भारतीय महिला शक्ति ट्रस्ट के पूरी जिला के सभी सदस्यों द्वारा पूरी जिला कॉर्डिनेटर श्रीमती पदमाल्या दास जी को पदभार ग्रहण करने के लिए जिला टीम द्वारा एक पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया ।  

ओड़िशा राज्य इकाई के सहायक राज्य प्रभारी श्री चितरंजन विस्वाल जी, द्वारा जिला कोऑर्डिनेटर श्रीमती पदमाल्या दास जी को लेटर हेड, स्टंप पेड , चादर, डायरी,कलम भेंट देकर सम्मानित किया गया, बैठक में सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं जिला अककॉउंटे इंचार्ज शामिल होकर मेडम को फूल देकर हार्दिक बधाई दिए |

मोके पर श्रीमती पदमाल्या दास जी ने कही की भारतीय महिला शक्ति ट्रस्ट द्वारा मुझे जो दायित्व सौंपा गया मैं अपने पद का ईमानदारी पूर्वक पूरी निष्ठा से निर्वाहन करूँगी साथ ही साथ सम्पूर्ण पूरी जिला में भारतीय महिला शक्ति ट्रस्ट को मजबूती देने के लिए तैयार रहूंगी भारतीय महिला शक्ति ट्रस्ट जो महिला उत्थान के लिए समर्पित संस्था है जो सम्पूर्ण भारत मे संचालित है और वर्तमान में सम्पूर्ण भारत मे संस्था के सदस्य सक्रिय है भारतीय महिला शक्ति ट्रस्ट सामाजिक कार्य के साथ साथ महिला सुरक्षा को लेकर चिंतित है और संस्था द्वारा महिला सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बहुत ही बेहतरीन योजनाओं को संचालित करने का निर्णय लेकर भारतीय महिला शक्ति ट्रस्ट के संस्थापक श्री दुलाल मुखर्जी जी ने एक नया इतिहास की रचना की है ।

सभी सदस्य मिल कर संस्था व दुलाल मुखर्जी जी के सपने को साकार करने में एक साथ कदम से कदम मिलाकर कर हम सभी अपने अपने क्षेत्रों जरूरतमंद, बेरोजगार, आर्थिक कमजोर महिलाओ को योजनाओं से जोड़कर उन माताओ बहनो के आशीर्वाद प्राप्त करेंगे जो हम सभी सदस्यों के जीवन का एक आधार होगा मोके पर सभी सदस्यों द्वारा श्री नारायण मोहराना जी को जिला सहायक समन्वयक बनाये जाने पर उन्हें बहुत बहुत बधाई एवं शुभ कामनाएं देते हुए फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया है |