सियाराम कुटीर गौरी में कलश यात्रा के साथ उमड़ा आस्था का जनसैलाब -

स्वामी रामभद्राचार्य ने किया आयोजित रामकथा का शुभारंभ
 | 
2

Photo by google

सियाराम कुटीर गौरी में कलश यात्रा के साथ उमड़ा आस्था का जनसैलाब -

संपति दास गुप्त द्वारा 

ह्नूमना। स्वामी रामभद्राचार्य ने मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हनुमना तहसील के ग्राम गौरी में आयोजित रामकथा के शुभारंभ अवसर पर कथावाचक के रुप में पधारे पद्म विभूषण चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज 1:00 बजे आगमन के साथ ही सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ पदार्पण हुआ वही 6:00 से कथा मंच पर पहुंचे पूज्य महाराज श्री गाइए गणपति जगवंदन शंकर सुवन भवानी के नंदन से कथा का शुभारंभ करते हुए कि मुझे 9 दिनों तक तथा कहना है आप लोग बताएं किस चौपाई या दोहे पर मैं बोलूं उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि फूलों का राजा कौन होता है।

 सामने से गुलाब की आवाज आने पर कहा नहीं फूलों का राजा तो कमल होता है उन्होंने कहा कि यदि सरदार बल्लभ भाई देश के प्रधानमंत्री होते तो भारत का नक्शा अलग होता कश्मीर भारत का पूर्ण अंग होता उन्होंने कई बार बृजेश सिंह जी के इस दिव्य आयोजन के लिए बधाइयां देते रहे उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम आयोजक अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी तथा भाजपा नेता यह एडवोकेट मृगेंद्र सिंह द्वारा सियाराम कुटीर का तकरीबन 10 एकड़ में निर्माण कराकर भव्य आयोजन किया गया है ।

1

जिसमें प्रथम दिवस जाहा हजारों हजार का जन सैलाब उमड़ पड़ा वही कार्यक्रम में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा सीधी सांसद रीति पाठक पूर्व मंत्री रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप सिंह एसडीओपी नवीन दुबे के कुशल मार्गदर्शन में एसडीएम एके सिंह हनुमाना शाहपुर मऊगंज थाना के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में संख्या में पुलिस बल चाक-चौबंद व्यवस्था में जुटा रहा पूज्य रामभद्राचार्य जी महाराज ने मऊगंज जिला बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन के साथ ही आप सबको मऊगंज जिले की सौगात प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दी है या बहुत ही खुशी का चढ़ा है अगली बार भगवान कट्टर को भी बैठा देंगे उन्होंने कमल पर दौड़ लगाने की बात करते हुए कहा कि किसी को बुरा लगता हो तो बुरा लगे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता महाराज श्री 6:00  बजे शाम को जहां मंचासीन हुई है वहीं पर प्रथम पादुका पूजन किया गया महाराज श्री का उसके बाद सर्वप्रथम सांसद जनार्दन मिश्रा एवं रीति पाठक कार्यक्रम के मुख्य कथा श्रोता तथा मृगेंद्र सिंह जी के पिता जी दाऊ साहब गणेश प्रताप सिंह एडवोकेट प्रदीप प्रदीप सिंह समाजसेवी राजू जायसवाल अखिलेश गुप्ता एसडीएम एके सिंह के द्वारा माल्यार्पण कर आशीर्वाद जहां लिया गया ।

वही भारी संख्या में लोगों ने भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण किया कलश यात्रा में हजारों हजार की संख्या में शामिल बताए बने पीले वस्त्र पहने हुए थे वही काफी पुरुष वर्ग भी पीले वस्त्र धारण किए थे इस अवसर पर आयोजक मृगेंद्र सिंह ने महाराज श्री के आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उबले आस्था के जनसैलाब के लिए समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि या आयोजन मऊगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता का आयोजन है वही आयोजक है वही व्यवस्थापक वही श्रोता है उन्होंने त्वदीयं वस्तु गोविंदम तुभ्यम एव समर्पयेत का उल्ख करते हुए कार की इसमें मेरी कोई अहमियत नहीं है मैं तो अकिञ्चन हू पुणे कार्यक्रम में तकरीबन 10 (दस हजार) से भी अधिक लोग उपस्थित रहे।