हनुमना थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों ने पैदल गस्त किया

सीएम और डीजीपी के निर्देश पर हुई गस्त
 
 | 
1

Photo by google

लोगो में कानून व्यवस्था का भरोसा दिलाने जनता में भरोसा जताने सीएम और डीजीपी के निर्देश पर हुई गस्त

 हनुमना रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अंतर्गत जहां लोगों में कानून व्यवस्था का भरोसा दिलाने जनता में भरोसा जताने सीएम और डीजीपी के दिशा निर्देश के आधार पर जिले भर में पैदल पुलिस कर्मियों के द्वारा गस्त किया गया वहीं आपको बता दें जिले के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल एसडीओपी नवीन दुबे के मार्गदर्शन में हनुमना थाना प्रभारी चेतना मार्सकोले के नेतृत्व में हनुमना थाना क्षेत्र के हनुमना बाजार एवं चौराहों में शाम में के समय पैदल गस्त किया गया है।

2

 इस दौरान हनुमना थाना प्रभारी सहित हनुमना थाना के की अधिक संख्या में पुलिस बल भी रहा मौजूद जहां हनुमना नगर के सीधी रोड, शाहपुर रोड, अपना थाना से लेकर हनुमना सीधी रोड रीवा रोड शाहपुर रोड शहर में जनसामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाए रखने हेतु पैदल गस्त किया गया। मार्केट में सड़क किनारे तक पेटी बक्से फर्नीचर एवं सब्जियां की दुकान चलाने और सड़क के किनारे ठेला लगाने वाले लोगों को समझाइश देते हुए सीमा क्षेत्र के अंदर दुकान लगाए जाने का अल्टीमेटम दिया साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी फ्लैग मार्च के दौरान व्यवस्थित किया ।

3

इस दौरान अनावश्यक रूप से घूमते देखे गए लोगों से पूछताछ की शराब दुकान के समीप सड़क पर शराब पीकर घूमने वालों को खदेड़ा भी पुलिस के इस अचानक फ्लैग मार्च के बाद असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया थाना प्रभारी ने बताया है कि इस तरह के फ्लैग मार्च गस्त निरंतर चलता रहेगा वही आपने बताया कि शादी विवाह का समय चल रहा है इसलिए पुलिस और भी हाई अलर्ट में है थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस पूरे ताकत के साथ काम कर रही हैं यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध सूचना जानकारी मिलती है तो पुलिस पूरे तत्परता के साथ काम करेंगे बढ़ती भीड़ के चलते नगर परिषद थाना क्षेत्र के चौराहे एवं तिराहो पर पुलिस लगाए गए हैं वहीं क्षेत्र का भ्रमण लगातार पुलिस पार्टी के द्वारा की जा रही हैं पुलिस के फ्लैग मार्च एक्शन के बाद असामाजिक गतिविधियों पर प्रभाव शाली रोक लगेगी।इस दौरान थाना प्रभारी एवं संतोष सिंह चौहान, नितिन शुक्ला, दिवाकर सिंह, ऋतुराज सिंह, पवन साहनी, पुलिस बल काफी संख्या में मौजूद रहा।

4