हनुमाना मऊगंज अनुभाग के थाना क्षेत्रों में शिविर लगाकर सीएम हेल्पलाइन के मामलों को निराकरण

सीएम हेल्पलाइन के मामलों को निराकरण 
 
 | 
1

Photo by google

हनुमाना मऊगंज अनुभाग के थाना क्षेत्रों में शिविर लगाकर सीएम हेल्पलाइन के मामलों को निराकरण 

हनुमाना। मुख्यमंत्री जन सेवा योजना अभियान के तहत हनुमाना मऊगंज अनुभाग के थाना क्षेत्रों में शिविर लगाकर सीएम हेल्पलाइन के मामलों को निराकरण की हुई अभिनव पहल हनुमाना थाने में लगाए गए शिविर में एसडीएम एके सिंह एसडीओपी नवीन दुबे तथा हनुमाना थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले की उपस्थित में तकरीबन दर्जन भर सीएम हेल्पलाइन से संबंधित केसो का जहां किया गया निराकरण ।

वहीं एसडीएम एके सिंह ने बताया कि हनुमना अनुभाग के अंतर्गत 100 से अधिक मामले लंबित हैं जिनमें तकरीबन 10 मामलों का निराकरण कर सीएम हेल्पलाइन शिकायत बंद करा दी गई है ।

जबकि एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि हनुमाना शाहपुर नईगढ़ी एवं मऊगंज के थानों में सीएम हेल्पलाइन को लेकर लगातार 15 दिनों तक शिविर लगाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों के पुलिस राजस्व तथा अन्य मामलों को भी निराकरण करने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है इस अवसर पर काफी संख्या में सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतकर्ता एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।