राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारियों के साथ किया कथा स्थल का निरीक्षण

कथा स्थल पर पेयजल, स्वास्थ्य सहित अन्य व्यवस्थाएं की जायें सुनिश्चित: गोविंद सिंह राजपूत
 
 | 
1

Photo by google

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारियों के साथ किया कथा स्थल का निरीक्षण

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेन्द्र शास्त्री की कथा 19 से 22 मई तक

2
सागर बागेश्वर धाम पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में 19 मई को भव्य कलश यात्रा तथा 20 से 22 मई तक आयोजित कथा का मध्यप्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ जैसी नगर पहुंचकर कथा स्थल का निरीक्षण किया। श्री राजपूत ने कहा कि कथा स्थल पर पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली, फायर ब्रिगेड एवं सुरक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में अत्यंत आवश्यक पेयजल रहेगा जिसके लिए कथा स्थल के चारों तरफ पार्किंग स्थल पर एवं भोजन स्थल पर टैंकर रखे जायें जिसमें शुद्ध पेयजल उपलब्ध किया जाये उन्होंने कहा कि पानी के टैंकरों में टोटी लगायें। इसी तरह चारों तरफ फायर ब्रिगेड रखी जावें साथ में कथा स्थल पर अस्थाई चिकित्सालय तैयार कराएं एवं चिकित्सालय में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाईयां, एंबुलेंस के साथ 24 घंटे उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि डॉ पैरामेडिकल की ड्यूटी अलग-अलग समय में लगायें। उन्होंने कहा कि समुचित कथा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगायें जिससे की समस्त प्रकार की गतिविधियों को कंट्रोल रूम में बैठकर देखा जा सके। उन्होंने कहा कि कथा स्थल के समीप प्रशासनिक एवं पुलिस का कंट्रोल रूम स्थापित करें साथ में पूरी कथा स्थल पर माइक स्पीकर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि कथा स्थल की 5 किलोमीटर की तैयारी में आने वाले कुंआ बावरियों पर फेंसिंग कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि कथा स्थल पर जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि कथा में लाखों लोग आयेंगे जिसको लेकर वाहनों के आवागमन के लिये विशेष रूप से योजनावद्ध तरीके से व्यवस्था की जाये ताकि हमारे धर्म प्रेमी बंधु कथा स्थल तक पहुंचने के लिये परेशान ना हो। श्री राजपूत ने कहा कि प्रशासन अपने स्तर से व्यवस्थायें करेगा इसके अलावा हमारे क्षेत्र के धर्मप्रेमी बंधु तथा हमारे क्षेत्र की समितियां पूरा सहयोग करेंगी। मंत्री श्री राजपूत ने पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के रोकने के लिए बनाए गए अस्थाई निवास स्थल को भी देखा एवं आवश्यक निर्देश दिए।

3

कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि कथा स्थल पर समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं आयोजन समिति के साथ मिलकर पूरी की जा रही है जो भी आवश्यक होगा उनको भी पूरा किया जाएगा उन्होंने बताया कि पानी, चिकित्सा व्यवस्था की विशेष व्यवस्था की जायेगी।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि कथा स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा एवं ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की जाएगी साथ में संपूर्ण कथा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि पार्किंग स्थल पर पुलिस व्यवस्था रहेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि कथा स्थल के चारों तरफ पार्किंग अलग-अलग बनाएं जिसमें मोटर साइकिल, ट्रैक्टर ट्राली, चार पहिया वाहन अलग-अलग पार्किंग में पार्क हो सकेंगे। 

2

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रामबाबू राजपूत, धीरज सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह, देवेंद्र पप्पू फुस्केले, साहब सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी सी शर्मा संयुक्त कलेक्टर श्री प्रकाश पांडे अनुविभागीय अधिकारी विजय डहेरिया, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शालिग्राम मिश्रा, एस.के. प्रजापति सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।