आंगनवाड़ियों : Satna कलेक्टर और SP ने लिया इन आंगनवाड़ियों को गोद

Satna कलेक्टर और SP ने लिया इन आंगनवाड़ियों को गोद
 | 
photo

File photo

Satna कलेक्टर और SP ने लिया इन आंगनवाड़ियों को गोद

Adopt an Anganwadi Satna: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के निर्देशानुसार प्रदेश में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण एवं बाल रुचि अनुरुप बनाने तथा सेवाओं के उन्नयन के लिये ‘‘एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी’’ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। सतना जिले में कलेक्टर अनुराग वर्मा (Satna Collector Anurag Verma) के निर्देशन में प्रारंभ इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व्यापारिक प्रतिष्ठान, औद्योगिक संस्थायें, प्रतिष्ठित नागरिक सहित शासकीय अधिकारी और कर्मचारी भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने उत्साह पूर्वक अपना रजिस्ट्रेशन कर एक-एक आंगनवाड़ी केन्द्र को गोद ले रहे हैं।

Satna Collector And SP has adopted the Anganwadi Center

Satna district में अब तक 300 से अधिक आंगनवाड़ी केन्द्र ‘एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी’ कार्यक्रम के तहत गोद लिये जा चुके हैं। कलेक्टर अनुराग वर्मा (Satna Collector Anurag Verma) ने स्वयं धवारी सतना की नई हरिजन बस्ती की आंगनवाड़ी केन्द्र को गोद लिया है। तो पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह (Superintendent of Police Satna Dharamvir Singh) ने उचेहरा के पहाड़ी अंचल झुरखुल क्रमांक-1, आयुक्त नगर तन्वी हुड्डा ने अमौधा कला कोलान बस्ती, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव ने रामपुर बघेलान की मतहा, वनमंडलाधिकारी विपिन पटेल ने देवमऊ दलदल, अपर कलेक्टर राजेश शाही ने गंगवरिया 01 की आंगनवाड़ी केन्द्र को गोद लिया है।

इसी प्रकार अन्य जिला विभाग प्रमुख अधिकारियों ने आंगनवाड़ी केन्द्र को गोद लिया है। उनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके जैन ने 148 मथुरा बस्ती सिंधी कैंप Satna , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी Satna डॉ अशोक अवधिया ने मैहर की वार्ड क्रमांक 10 की आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-1, एसडीएम सिटी सुरेश जादव ने पावर हाउस के पास पतेरी आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-41, परियोजना अधिकारी डूडा आनंद मिश्रा ने कृष्णा कॉलोनी टिकुरिया टोला आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-127, पेंशन अधिकारी अशोक मिश्रा ने केन्द्र क्रमांक 78 मुक्तिधाम के पास नजीराबाद,

प्राचार्य पॉलिटेनिक Satna कमला अग्रवाल ने केन्द्र क्रमांक 102 डालीबाबा मंदिर, जिला कोषालय अधिकारी Satna डीके द्विवेदी ने केन्द्र क्रमांक 1 हरदासपुर, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन आरएस नट ने आंगनवाड़ी केन्द्र उफरी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण पीआईयू बीएल चौरसिया ने केन्द्र क्रमांक 6 पोड़ी, डीएम नान दिलीप सक्सेना ने अजमाईन केन्द्र क्रमांक 1, एलडीएम एपी सिंह ने पथरहटा केन्द्र क्रमांक 1, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण मनोज द्विवेदी ने इटहरा केन्द्र क्रमांक 3,

जिला समन्वयक जन अभियान परिषद राजेश तिवार ने कुड़वा केन्द्र क्रमांक 1, सहायक श्रम आयुक्त जेएस उद्दे ने पकरिया केन्द्र क्रमांक 1, जिला शिक्षा अधिकारी सच्चिदानंद पांडेय ने आंगनवाड़ी केन्द्र मोहकमगढ़, उप संचालक उद्यान नारायण सिंह कुशवाह ने चौरहा, वाणिज्यिक कर अधिकारी ने चंदैनी, उप संचालक कृषि बीएल कुरील ने केन्द्र क्रमांक 141 चित्रकूट वार्ड-7, कृषि अभियांत्रिकी जीपी पांडेय ने जरिहा,

जिला अभियोजना अधिकारी रामपाल सिंह ने रेउहान, आरटीओ संजय श्रीवास्तव ने करौंदी कला, श्रम इंस्पेक्टर श्री पटेरिया ने किटहा 2, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण केपी सोनी ने जमुना, अधीक्षण यंत्री जीपी त्रिपाठी ने टिकुरिया, खनिज अधिकारी हरेन्द्रपाल सिंह ने चोरमारी, जिला पंजीयक संध्या सिंह ने बम्हौरी, कार्यपालन यंत्री बकिया बराज अनिल दुबे ने बरती, वेयर हाउस प्रबंधक जीएस कुशवाहा ने घुंघुचिहाई, डीएम एफसीआई अनिल वर्मा ने भिटारी, सहायक संचालक मत्स्य अनिल श्रीवास्तव ने छिरहाई क्रमांक 1, कार्यपालन यंत्री पीएचई रावेन्द्र सिंह ने देवराजनगर क्रमांक 2, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी अश्वनी जायसवाल ने मनकहरी क्रमांक 2,

जिला प्रबंधक लोक सेवा ऋतुराज मिश्रा ने बराकला क्रमांक 257, एएसएलआर लक्ष्मी वर्मा ने सगमा 180 और आरएन पांडेय ने नीमी 129, जिला आयुष अधिकारी डॉ रितु द्विवेदी ने रैगांव 306, उप संचालक नगर ग्राम निवेश नागेन्द्र पेंदो ने रामस्थान 132, सचिव रेडक्रास अरुण त्रिवेदी ने सोहास 275, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेस योगेश तिवारी ने सहूला 5, डाइट प्राचार्य नीरव दीक्षित ने माधवगढ़ 23, प्रबंधक डीआईसी श्री पांडेय ने कूची 219,

सिविल सर्जन डॉ रेखा त्रिपाठी ने आईटीआई बसोर बस्ती 99, जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने काछी बस्ती कृपालपुर 118, रोजगार अधिकारी सीमा वर्मा ने झंकार टाकीज के पास 29, प्राचार्य पीजी कॉलेज आरएस गुप्ता ने 57 अहिरान टोला, डीआईओ एनआईसी परमीत कौर ने 42 कुम्हरान बस्ती, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग महेश घनघोरिया ने क्रमांक 71 संत नगर घूरडांग, सैनिक कल्याण अधिकारी इंद्र कुमार ने उचेहरा वार्ड क्रमांक 3‘ब’,

होमगार्ड कमांडेंट आईके ओपनारे ने डुडहा 1, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम ने कुलगढ़ी 2, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी को कतकोन कला, जिला संयोजक ट्राइबल अविनाश पांडेय ने दुरेहरा 5, उप संचालक पशु चिकित्सा प्रमोद शर्मा ने कोतर 1, जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने महतैन क्रमांक 2, कार्यपालन यंत्री बाणसागर बीके खरे ने ऐरा, डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र विष्णु त्रिपाठी ने देउरी जगदीशपुर 2,

मैनेजर एमपी एग्रो नितिन मोगांवकर बेला 3, एसडीओ ब्रिज दिव्यानी सिंह ने बाबूपुर 1, बीएमओ नरेन्द्र सिंह ने सुआ 2, जिला पंजीयक के पाटनकर ने 143 चित्रकूट वार्ड नंबर 9, प्रार्चाय आईटीआई ने पवईया 84, क्षेत्रीय प्रबंधक बलराम सिंह ने परसमनिया, जीएम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क गणेश प्रसाद मिश्रा ने बम्हौर, परियोजना अधिकारी कमलेश्वर सिंह ने रहिकवारा की आंगनवाड़ी केन्द्र को गोद लिया है।