सुरखी विधान सभा क्षेत्र में मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ में अब तक 604 मैच खेले जा चुके -

राहतगढ़ मंडल में 4 क्वाटर फाईनल मैंच हुये जिसमें 8 टीमों ने लिया हिस्सा -
 
 | 
1

Photo by google

सुरखी विधान सभा क्षेत्र में मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ में अब तक 604 मैच खेले जा चुके -

बुधवार को सुरखी विधान सभा क्षेत्र में मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ में राहतगढ़ मंडल में 4 क्वाटर फाईनल मैंच हुये जिसमें 8 टीमों ने लिया हिस्सा 1 ओवर में 3 विकेट लेकर अभिषेक प्लेयर ऑफ द मैच रहे, मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ में अब तक 604 मैच खेले जा चुके हैं।

सागर ।  बुधवार को राहतगढ़ मंडल में 4 क्वाटर फाईनल मैच खेले गये जिसमें 08 टीमों ने हिस्सा लिया। मंडल में 10 ओवर के 4 मैच खेले गये। गौरतलब है कि मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ में अब तक 604 मैच खेले जा चुके हैं। 

बुधवार को राहतगढ़ मंडल में क्वाटर फाईनल मैच खेले गये जिसके पहले मैच में टीम हिनोतिया2 ने टीम भबूकाबारी को हराया 3 विकेट लेने पर नीरज कुर्मी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में टीम फ्रेंड क्लब राहतगढ़ ने टीम रॉयल11 राहतगढ़ को हराया प्लेयर ऑफ द मैच सितू सिलावट रहे। तीसरे मैच में टीम ऐरन यंगस्टार ने टीम झिला वाले को हराया प्लेयर ऑफ द मैच 1 ओवर में 3 विकेट लेकर अभिषेक रहे। चौथे मैच में टाईगर11 राहतगढ़ ने छोटी न्यू स्टार को हराया प्लेयर ऑफ द मैच 62 रन बनाकर शोहिल रहे।

दर्शकों से भरे स्टेडियम में खिलाड़ियों का खूब उत्साह वर्धन हुआ। खिलाड़ियों के चोके छक्कों का स्वागत क्षेत्रवासियों ने तालियां बजाकर किया। 

इस अवसर पर आयूष श्रीवास्तव, आनंद राय, सत्यम अग्रवाल, युसूफ मलिक, फरीद मंसूरी, चार्ली यादव, फरीद मंसूरी, विकास जैन, शुभम दुबे, अमित चौबे, रूपेश जैन, अभिषेक चौबे, राहुल जैन, सरपंच तीरथ सिंह लोधी, सुरेन्द्र सिंह, अनिल ताम्रकार, पप्पू लोधी, बसीम खान, प्रियांक तिवारी, रामकुमार सेन सहित सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने स्टेडियम पहुंचकर मंत्री ट्रॉफी के तहत चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का आनंद लिया।