BREAKING : पुलिस अधीक्षक ने 3 SI समेत 6 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित -

SP ने 3 SI समेत 6 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित -
 
 | 
suspend

File photo

पुलिस अधीक्षक ने 3 SI समेत 6 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित -

जबलपुर। मध्यप्रदेश जबलपुर के पुलिस अधीक्षक ने अपराध शाखा के तीन सहायक उप निरीक्षकों समेत छह पुलिस कर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया है। ये अधिकारी जुआ-सट्टेबाजी में शामिल अपराधियों को सुरक्षा मुहैया करा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुण के अनुसार आठ अक्टूबर को मदनमहल इलाके में स्थित शातिर अपराधी सूरज पटेल के घर पर पुलिस ने छापेमारी की थी, जहां कई लोग सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने मौके से सूरज, उसकी पत्नी फातिमा और छह अन्य सट्टेबाजों नीरज साहू, बिनॉय बर्मन, हुसैन खान, राजेश केशरवानी, राकेश श्रीवास्तव और राहुल पटेल को गिरफ्तार किया। 

पुलिस ने मौके से 8400 रुपये नकद और एक डायरी बरामद किया है। एसपी ने बताया कि आरोपी सूरज के खिलाफ हत्या के प्रयास, डकैती, बम विस्फोट, हथियार कानून, मारपीट, जुआ, सट्टेबाजी आदि के लगभग 78 आपराधिक आपराधिक मामले हैं। जबलपुर SP ने 3 SI समेत 6 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी सूरज के कब्जे से इन छह पुलिस कर्मियों की रिकॉर्डिंग हासिल की। तीन एएसआई राजेश शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, विजय शुक्ला और तीन हेड कांस्टेबल ज्ञानेंद्र पाठक, आनंद तिवारी और अजय यादव को तत्काल निलंबित कर दिया गया। एएसपी सिटी रोहित काशवानी को पुलिस कर्मियों पर लगे आरोपों की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।