अभियोजकों की एक दिवसीय संभागीय कार्यशाला का हुआ,आयोजन महानिदेशक/संचालक श्री अन्‍वेष मंगलम रहे मुख्‍य अतिथि -

विशिष्‍ट अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश श्रीमती गिरिबाला सिंह 
 
 | 
5

Photo by google

अभियोजकों की एक दिवसीय संभागीय कार्यशाला का हुआ, आयोजन महानिदेशक/संचालक श्री अन्‍वेष मंगलम रहे मुख्‍य अतिथि -

विशिष्‍ट अतिथि के रूप में शामिल हुई प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश श्रीमती गिरिबाला सिंह 

भोपाल। जनसम्‍पर्क अधिकारी भोपाल संभाग श्री मनोज त्रिपाठी द्वारा बताया गया है कि आज दिनांक 25-02-2023 को भोपाल संभाग के अभियोजको की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल पलाश रेसीडेन्‍सी में सुबह समय 10:00 बजें से प्रारंभ हुआ।

उद्घाटन सत्र में  मुख्‍य अतिथि के रूप में ''महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म.प्र.श्री अन्‍वेष मंगलम'' के द्वारा कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। विशिष्‍ट अतिथि के रूप में ''श्रीमती गिरिबाला सिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश'' उपस्थित रही, एवं संयुक्‍त संचालक, लोक अभियोजन ''श्री अजय सिंह भंवर'' शामिल हुये दीप प्रज्‍जवलन से कार्यक्रम का प्रारम्‍भ हुआ। समापन के अवसर पर ''श्री मकरंद देउस्‍कर भोपाल पुलिस कमिश्‍नर'' की गरिमामयी उप‍स्थिति रहीं, कार्यशाला में भोपाल संभाग के सभी जिलो के लोक अभियोजकों ने प्रतिभाग किया।  

विदित्‍त है कि लोक अभियोजन संचालनालय के तत्‍वाधान में अभियोजकों की ''कार्यदक्षता संवर्धन'' बढाने के क्रम में सभी संभागों में कार्यशाला आयोजित कराने के दिशा  निर्देश जारी किये गये थे। जिसके तारतम्‍य में जिला अभियोजन कार्यालय भोपाल द्वारा संभागीय अभियोजन कार्यशाला भोपाल का आयोजन किया गया है। जिसमें ''प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश श्रीमती गिरिबाला सिंह'', ने ''संवेदनशील साक्षियों के संरक्षण एवं सुरक्षा, साक्ष्‍य के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों'' के संबंध में अभियोजकों को विस्‍तृत जानकारी प्रदान की गई। ''श्री डॉ. धमेन्‍द्र टाडा, जिला न्‍यायाधीश भोपाल'' के द्वारा ''आपराधिक मामलों में अभियोजको की भूमिका'' के विषय पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। 

श्री डॉ. यू.पी सिंह, प्रोफेसर, एन.एल.आई.यू.'' के द्वारा ''बालक अधिकारों का सरंक्षण एवं सुरक्षा'' के संबंध में जानकारी प्रस्‍तुत की। असिस्‍टेंट प्रोफेसर श्री विजय सिंह ने पॉक्‍सो एक्‍ट में एविडेंस का महत्‍व विषय पर उदबोधन दिया, कार्यक्रम का संचालन ''जिला अभियोजन अधिकारी श्री राजेन्‍द्र उपाध्‍याय'' ने किया है। कार्यक्रम समापन पर महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन  मध्यप्रदेश श्री अन्वेष मंगलम ने सभी को प्रमाण पर प्रदान कर सम्मानित किया।

 कार्यक्रम में मुख्‍य रूप से सहायक संचालक श्री शैलेन्‍द्र सिरोठिया, श्री उदयभान रघुवंशी, श्री अमित शुक्‍ला, श्री अभिषेक बुन्‍देला, माननीय गृह मंत्री के विशेष सहायक श्री विष्‍णुकांत समाधिया एवं  श्री टी.पी. गौतम, श्रीमती वंदना परते, अति. जिला अभियोजन अधिकारी, श्री पी.एन. सिह राजपूत, लोक अभियोजक भोपाल डीपीओ सीहोर श्री अनिल बादल एवं डीपीओ राजगढ श्री आलोक श्रीवास्‍तव शामिल हुये।