रोको टोको अभियान शुरू ! तीसरी लहर की दस्तक दे रही ?

 रोको टोको अभियान शुरू ! तीसरी लहर की दस्तक दे रही ?
 | 
photo

File photo

रोको टोको अभियान शुरू ! तीसरी लहर की दस्तक दे रही ?

उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में 3 माह के अंतराल के बाद तीसरी लहर ने दस्तक दी है। जिले में 4 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद से जिलेभर में कलेक्टर के मार्गदर्शन में रोको- टोको अभियान चलाया जा रहा है।

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में कोरोना के दो मामले आने के बाद जिला प्रशाशन हाई अलर्ट पर है। कलेक्टर के साथ साथ एसपी उमरिया खुद सड़क पर उतर चुके हैं और जिलेभर में रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है।

कोरोना के चारों एक्टिव मामलों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। वहीं दुकानदारों को भी समझाईश दी जा रही है कि बिना मास्क लगाए आने वाले ग्राहकों को समान न दिया जाए।

बता दें कि चार एक्टिव मामलों में 03 मामले 18 वर्ष से कम उम्र पॉजिटिव होने का है जो जिले में तीसरी लहर में बच्चों के पॉजिटिव होने का पहला मामला है।