भारत विकास परिषद द्वारा मनायी गयी स्वामी विवेकानंद की जयंती, पैदल मार्च निकालकर दी गयी कोरोना से बचने की सलाह

भारत विकास परिषद द्वारा मनायी गयी स्वामी विवेकानंद की जयंती
 | 
photo

File photo

भारत विकास परिषद द्वारा मनायी गयी स्वामी विवेकानंद की जयंती, पैदल मार्च निकालकर दी गयी कोरोना से बचने की सलाह

वैढ़न,सिंगरौली। भारत विकास परिषद जिला इकाई सिंगरौली द्वारा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर काइट्स राइस पब्लिक स्कूल में विद्यालय संचालक एवं उपस्थित छात्रों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई । भारत विकास परिषद के द्वारा शहर में सद्भावना पैदल मार्च के माध्यम से कोरोना की तीसरी लहर से बचने बचाने के लिए 2 गज दूरी मास्क है जरूरी के नारे के साथ शहर के हृदय स्थल में मस्जिद तिराहा मल्हार पार्क होते हुए अंबेडकर चौक तुलसी मार्ग का भ्रमण करते हुए मास्क वितरित किया गया और लोगों से अपील की गई की सरकार की बनाई हुई गाइडलाइन का पालन करें, वैक्सीन लगवाएं साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरित करने के लिए निवेदन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी को पुष्प अर्पित कर वंदे मातरम गायन के साथ प्रारंभ हुई परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय युवा दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी से स्वामी जी के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रप्रेम की भावना से आदर्श जीवन को महत्व देने की बात कही ।

परिषद के सदस्य और विद्यालक के निदेशक अमित राज जी ने स्वामी जी के भारत माता के अनन्य प्रेम से जुड़ी घटनाओं का सजीव चित्रण करते हुए परिषद के माध्यम से युवा दिवस 12 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व के रूप में स्थान देने हेतु आवाज मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की । अंत में जनगण मन गायन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ । परिषद के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों सहित विद्यालय परिवार का अतुलनीय सहयोग प्राप्त हुआ । कार्यक्रम में परिषद के संरक्षक सदस्य राना प्रताप सिंह , वरिष्ठ सदस्य नागेंद्र बहादुर सिंह, अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष डा ओपी राय , सचिव रावेंद्र विक्रम सिंह, संजय आचार्य, संजय अग्रवाल, विनोद दुबे, अशोक सिंह, पवन श्रीवास्तव, भानु अग्रहरी, रामलग्न विश्वकर्मा, बृजेश शुक्ला, मृत्युंजय सिंह, अमित राज आदि सबकी उपस्थिति और सहयोग सराहनीय रहा ।