विकास यात्रा का उद्देश्य शासकीय योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाना: हीरा सिंह राजपूत

ग्राम वासियों ने विकास यात्रा का जगह जगह स्वागत किया -
 
 | 
1

Photo by google

विकास यात्रा का उद्देश्य शासकीय योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाना: हीरा सिंह राजपूत


सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमरागोपालमन, खजुरिया, पनारी, कटंगी, वीरपुरा, बरखुआखुर्द, बम्हौरीघाट में पहुंची विकास यात्रा -

सागर । सुरखी विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ग्राम सेमरा गोपालमन, खजुरिया, पनारी, कटंगी, वीरपुरा, बरखुआखुर्द, बम्हौरीघाट में विकास यात्रा में पहुंचे, ग्रामवासियों ने विकास यात्रा का जगह जगह स्वागत किया ।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकास यात्रा का उद्देश्य शासकीय योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जगह जगह विकास यात्रा निकाली जा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजपूत ने विकास यात्रा के लाभ को गिनाते हुए कहा कि गांव-गांव विकास यात्रा निकाले जाने से आपको शासन की योजनाओं का लाभ आपके ग्राम में ही मिल सकेगा। विकास यात्रा में समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे, आप अपने कार्य उन्हें बताएं, आपके कार्य व समस्याएं एक ही स्थान पर निराकृत की जाएंगी।

 जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि आप के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। पहले पानी, स्कूल, प्रधानमंत्री आवास, सीसी सड़कें, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, प्राथमिक शाला भवन, मुक्तिधाम, आंगनवाड़ी भवन, नाली निर्माण, चबूतरा निर्माण, पेयजल आपूर्ति, किचिन शेड, टीनशेड निर्माण, विद्युतीकरण, संबल योजना के कार्ड, आयुष्मान कार्ड, भू-अधिकार पत्रों के निर्माण कार्य सहित अनेक विकास कार्य किये हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत द्वारा इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास में हितग्राहियों का ग्रह प्रवेश कराया गया तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किये साथ ही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत बने आयुष्मान कार्ड, संबंल कार्ड आदि वितरित किये गये एवं नये वोटरों का स्वागत किया।

1

कांग्रेस छोड़ भाजपा की ली सदस्यता -
कांग्रेस छोड़कर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत के समक्ष भाजपा की सदस्यता लेते हुए क्षेत्र के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया श्री राजपूत ने भाजपा में आए सभी लोगो का स्वागत करते हुए शुभकामनाऐं दी। 

इस अवसर पर साहब सिंह, संतोष पटेल जनपद, पहलाद कुर्मी, धीरज कुर्मी, रघुवीर कुर्मी, रोशन जाट, विष्णु सिंह, जगदीश साहू, डेलन सिंह, सूरज सिंह, जगत सिंह, रतन सिंह, लखन सिंह, मुन्ना पांडे, राघवेंद्र, नारायण पटेल, गुड्डा शुक्ला, गब्बर सिंह, राम कुमार मिश्रा, गणेश सिंह, धनसिंह, निर्भय सिंह, मनोहर सिंह, नीलेश पांडे, कपिल, रामजी ठाकुर, गौरव गर्ग, संजय मिश्रा, अर्जुन, राहुल सिंह, गुलाब सेन, राजेश दीक्षित, सनत दुबे, जानकी महाराज, राजेश लोधी, लक्ष्मीनारायण घोसी, सुरेश दुबे, खिलान पटेल, राजेश दीक्षित, रामनरेश दीक्षित, रामस्वरूप दीक्षित सहित पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, शासन के अधिकारी, कर्मचारी, लाभान्वित हितग्राही एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।