घरेलू हिंसा रोकने संरक्षण अधिनियम की न्यायाधीशों ने दी ग्रामीणों को जानकारी -

शाहपुर में विश्व महिला दिवस के अवसर पर आयोजन -
 
 | 
1

Photo by google

घरेलू हिंसा रोकने संरक्षण अधिनियम की न्यायाधीशों ने दी ग्रामीणों को जानकारी -

हनुमना। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हनुमना से है जहां ग्राम पंचायत शाहपुर में विश्व महिला दिवस के अवसर से चलाए जा रहे घरेलू हिंसा रोकने महिला संरक्षण अधिनियम जागरूकता सप्ताह के तहत विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर लोगों को उनसे बचने व उनका प्रतिकार कैसे करें जैसे गुर सिखाते हुए विभिन्न नियम अधिनियम की जानकारी दी गई ।

इस अवसर पर हनुमाना तहसील के विधिक साक्षरता अधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी माननीय विनोद चौधरी एवं माननीय उत्कर्ष राज सोनी एसडीएम एके सिंह वरिष्ठ पत्रकार संपति दासगुप्ता तथा अधिवक्ता संघ हनुमाना के अध्यक्ष रामरक्षा शुक्ला ने भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को वह संबोधित करते हुए जहां जानकारी दी।

वहीं कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय प्रताप सिंह हनुमाना न्यायालय के सिस्टम ऑफिसर क्रमशः रवि नामदेव एवं रविशंकर मिश्रा शाहपुर सरपंच तुलसीराम साकेत केसरी प्रसाद साकेत की उपस्थित विशेष उल्लेखनीय रही ।

देखिए कार्यक्रम में सहभागी ब्यूरो वरिष्ठ पत्रकार संपत दासगुप्ता की जीरो ग्राउंड रिपोर्ट-