The Kerala Story Row: बीजेपी सांसद को थियेटर में नहीं मिली सीट, सीढ़ी पर बैठकर देखी ‘द केरल स्टोरी’, जानिए पब्लिक की राय

बीजेपी सांसद को थियेटर में नहीं मिली सीट, सीढ़ी पर बैठकर देखी ‘द केरल स्टोरी’, जानिए पब्लिक की राय
 | 
5

Photo by google

The Kerala Story Row: बीजेपी सांसद को थियेटर में नहीं मिली सीट, सीढ़ी पर बैठकर देखी ‘द केरल स्टोरी’, जानिए पब्लिक की राय

The Kerala Story Row :फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का जबलपुर में इतना क्रेज (There is so much craze in Jabalpur for the film ‘The Kerala Story’) है कि खचाखच भरे सिनेमाघरों में इसके सांसद राकेश सिंह को सीट नहीं मिली. (Its MP Rakesh Singh did not get a seat in packed cinema halls) पूरी फिल्म सीढ़ियों पर बैठकर देखी। शो के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ में धर्म परिवर्तन और लव जिहाद के जरिए आतंकवाद को बढ़ावा देने की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुनियोजित साजिश को स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है. उन्होंने कहा, ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए जन जागरूकता की जरूरत है।

जबलपुर से भाजपा सांसद राकेश सिंह जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ देखने पहुंचे. उन्होंने कहा, “यह फिल्म सिर्फ एक फिल्म के रूप में दिखाने की कोशिश नहीं कर रही है, बल्कि यह इस हकीकत को दिखाती है कि कैसे भारत के अंदर बहन-बेटियों को आतंकवादी गतिविधियों में धकेलने की एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की साजिश चल रही है। महिलाओं को धर्मांतरित करने की एक सुनियोजित साजिश है।” इस्लाम के आधार पर।

एमपी में फिल्म टैक्स फ्री करने पर सीएम शिवराज का जताया आभार

राकेश सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज आतंकवाद पर लगाम लग रही है. सरकार और सुरक्षा बल इस दिशा में अपना काम कर रहे हैं, लेकिन साथ ही जन जागरूकता की भी बहुत जरूरत है। फिल्मों के माध्यम से किसी भी विषय को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सीधे पहुंचाया जा सकता है और ऐसी फिल्में जनजागरूकता का काम जरूर करती हैं। इसलिए महिला कार्यकर्ता बहनों और युवा साथियों के साथ फिल्म को देखा जाए.

सांसद सिंह ने यह भी कहा, मैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभारी हूं, जिन्होंने समाज में जनजागरूकता की जीवंत छवि दिखाते हुए राज्य सरकार द्वारा इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया. सांसद ने लोगों से इस फिल्म को अपने परिवार के साथ देखने का आग्रह किया।

बीजेपी सांसद राकेश सिंह की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें होम थिएटर में बैठकर फिल्म देख रहे हैं इस फोटो के बाहर होने के बाद जहां कुछ लोग सांसद की सादगी की तारीफ कर रहे हैं तो वही कई ऐसे लोग हैं जो इसे पब्लिक स्टंट बता रहे हैं और उनके ऐसी घटिया पापुलैरिटी पाने के तरीके को गलत बता रहे हैं साथ ही यह भी कह रहे हैं कि क्या कोई थिएटर मालिक किसी सांसद को एक कुर्सी उपलब्ध नहीं करा सकता यह संभव ही नहीं है भाजपा के सभी नेता पब्लिक में सुर्खियों में रहने के लिए आए दिन ऐसी हरकतें करते रहते हैं।vindhyanews