खाद की मांग पर आग बबूला हुए BJP मंत्री, किसान को हड़काते हुए बोले - हट...तू राष्ट्रपति है क्या? VIDEO वायरल-

'हट... दिखता नहीं, कलेक्‍टर से बात कर रहा, तू राष्ट्रपति है क्या' : किसान को डपटते MP के मंत्री
 | 
BJP minister

File Photo

'हट... दिखता नहीं, कलेक्‍टर से बात कर रहा, तू राष्ट्रपति है क्या' : किसान को डपटते MP के मंत्री VIDEO वायरल-

मंत्रीजी' उनकी समस्या पर कलेक्टर से फोन पर बात कर थे. इसी दौरान भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने उनसे खाद नहीं मिलने की शिकायत कर दी. बस फिर क्‍या है, इसी बात पर 'मंत्रीजी' आग बबूला हो गए.

 भिंड - मध्‍य प्रदेश में  किसान खाद की किल्लत से परेशान हैं। इस मुद्दे को लेकर  किसानों का विरोध और आक्रोश इन दिनों जगह-जगह जारी है, दूसरी ओर, सरकार खाद की कमी नहीं होने का दावा कर रही है। नौबत यहां तक आ पहुंची है कि  भिंड जिले में कमी के चलते खाद की लूट हो रही है. इस बीच राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक आम आदमी पर भड़कते दिख रहे हैं और उस पर झल्लाते हुए कह रहे हैं, 'तमीज नहीं है तुम राष्ट्रपति हो क्‍या।

दरअसल, राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया अपने विधानसभा क्षेत्र मेहगांव के सड़ा गांव के पास आजी माता मंदिर पर चल रही भागवत कथा में शामिल होने मंगलवार शाम को पहुंचे थे. जब वे कार्यक्रम से रवाना हो रहे थे, उस दौरान उनके पास कई किसान पहुंचे और खाद मुहैया कराने की गुहार लगाई। 'मंत्रीजी' उनकी समस्या पर कलेक्टर से फोन पर बात कर थे. इसी दौरान भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने उनसे खाद नहीं मिलने की शिकायत कर दी. बस फिर क्‍या है, इसी बात पर 'मंत्रीजी' आग बबूला हो गए। माना जा रहा है कि मेहगांव में खाद वितरण में जातिवाद हावी है और मंत्री के खास लोगों को बिना परेशानी के खाद मुहैया कराई जा रही है, यही सवाल एक किसान ने पूछ लिया तो मंत्री जी झल्ला गए और कहते नजर आए, 'हट दिखायी नहीं दे रहा है कलेक्टर से बात कर रहा हूं... तमीज नहीं है... तुम क्या राष्ट्रपति हो... हट।