थाना जवा के धारा 363 के नाबालिग अपहिता को ( हैदराबाद) तेलंगाना से किया गया दस्तयाब।

अतरैला थाना प्रभारी का रहा विशेष  योगदान।
 
 | 
photo
3 माह के अथक प्रयास से अपहिता लडकी को किया गया दस्तयाब।
 

रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के निर्देशन में डभौरा एसडीओपी समरजीत सिंह के मार्गदर्शन में गठित SIT टीमअतरैला एवं साइबर सेल रीवा के मदद से आज दिनांक 11 जनवरी को गुमसुदा अपहिता निवासी ग्राम सितलहा थाना जवा जिला रीवा को  हैदराबाद तेलंगाना से दस्तयाब किया गया। 


 थाने से मिली जानकारी के अनुसार अपहिता नाबालिग लडकी 9/10/2021 को लडकी संदेही चांद अली पिता तैयब अली उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सितलहा थाना जवा के द्वारा बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया। जिस पर तत्काल थाना जवा में  अपराध क्रमांक 250 /21  धारा 363 भारतीय दण्ड विधान का मुकदमा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एवं तत्काल घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक रीवा को दी गई थी जिनके द्वारा एसडीओपी डभौरा समरजीत सिंह के मार्गदर्शन SIT टीम गठित की गई।  जिसके लिए पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा अपहिता के पता तलाश हेतु 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया। संदेही के टावर लोकेशन साइबर सेल से प्राप्त की गई जो पुणे महाराष्ट्र में होना पाए जाने से टीम को पुणे रवाना  किया गया, जहा पर अपहिता एवं संदेही की तलाश की गई। जहा पर साइबर सेल से पुनः संदेही की लोकेशन हैदराबाद होने से टीम हैदराबाद पहुंची  और साइबर सेल रीवा के मदद से अपहिता को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

 उक्त कार्यवाही मे अतरैला प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल,  जवा निरीक्षक तेजभान सिंह, निरीक्षक बिरेंद्र पटेल साइबर सेल प्रभारी रीवा, सउनि  सोनल झा साइबर सेल आई जी ऑफिस रीवा,आर.  सुभाष भारती साइबर सेल रीवा,  आर.हेमंत बागरी आरक्षक  देशराज सिंह की सराहनीय भूमिका रही है

कुशमेंद्र सिंह
Ind 24 News
Sni News