पंचायत परिषद के पदाधिकारी के बिषय में जो खबर प्रकाशित की गई है वह झूठ और फ़रेब से प्रभावित -

झूठ और फ़रेब से प्रभावित -
 
 | 
1

Photo by google

पंचायत परिषद के पदाधिकारी के बिषय में जो खबर प्रकाशित की गई है वह झूठ और फ़रेब से प्रभावित -

भारतीय पंचायत परिषद के संभागीय अध्यक्ष के नाम से बृजेन्द्र सिंह सिकरवार ने प्रेस नोट दिया वह परिषद का ना तो पदाधिकारी है न ही सदस्य है यदि हो तो साक्ष्य पेश करें,भ्रामक बताया गया है।

श्योपुर रवीना शर्मा। मध्य प्रदेश पंचायत परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश धाकड़ श्योपुर ने बताया कि अखिल भारतीय पंचायत परिषद ने विगत दिवस पंचायत परिषद 18-19 जनवरी को पटना अखिल भारतीय पंचायत परिषद की कार्य समिति के आईपीपी मेंबरों की एक मीटिंग की गई जिसमें श्री सुबोध कांत सहाय श्री अशोक सिंह श्री ध्यान पाल सिंह जादौन को संगठन के खिलाफ संदिग्ध गतिविधियां श्री बलवंत राय मेहता ट्रस्ट की जमीन बेचने के कोशिश करने के आरोप में अखिल भारतीय पंचायत परिषद द्वारा श्री सुबोध कांत सहाय डॉक्टर अशोक चौहान श्री ध्यान पाल जी को तत्काल प्रभाव से पंचायत परिषद से निष्कासित किया गया है।

पटना (बिहार) की बैठक में पूर्व कार्यकारिणी को हटाकर उनकी सदस्यता निरस्त करने की कार्रवाई की थी और उत्तर प्रदेश अलीगढ़ की बैठक में सर्वसम्मति से 14 राज्य के प्रतिनिधि मंडल ने श्री अशोक सिंह जादौन को अध्यक्ष मंडल के अध्यक्ष के लिए प्रस्ताव पारित किया है, श्योपुर में अखिल भारतीय पंचायत परिषद के बैनर तले किसानों का नहीं जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित किया था विजेंदर सिकरवार ने जो प्रेस नोट जारी किया है, बिल्कुल घूमराह करने के अलावा कुछ नहीं, हैं, जो पूरी तरह से गलत।

पंचायत परिषद के पदाधिकारी के विषय में जो खबर प्रचारित की गई है, वह झूठ और फरेब से प्रभावित है।

श्रीमान विजेंद्र सिंह सिकरवार श्रीमान बहादुर सिंह तोमर जो अपने आपको मध्य प्रदेश का अध्यक्ष बताते हैं आज दिनांक तक अखिल भारतीय पंचायत परिषद के सदस्य नहीं है न ही इन लोगों ने अपनी सदस्यता फीस जमा नहीं की है, श्रीमान आप से अनुरोध है यह ब्राह्मण पोस्ट डालने वाले बृजेंद्र सिंह सिकरवार इनकी शिकायत माननीय जिलाधीश श्योपुर माननीय जिलाधीश ग्वालियर संचालक पंचायती राज विभाग मध्यप्रदेश डॉक्टर अमरपाल सिंह एवं पंचायती राज मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं ग्वालियर श्रीमंत ज्योतिराज सिंधिया और विशेष तौर पर पंचायत राज मंत्री गिरिराज और कार्यालय प्रधानमंत्री को सूचनार्थ है। साभार आदित्य एक्सप्रेस