YOJANA : PM मोदी ने जिस योजना को सुरु किया आज CM ने उतार दिया जमीन पर

PM मोदी ने जिस योजना को सुरु किया आज CM शिवराज ने उतार दिया जमीन पर

 | 
photo

File photo

कल PM मोदी ने जिस योजना को सुरु किया आज CM शिवराज ने उतार दिया जमीन पर

भोपाल, 16 नवम्बर (हि.स.) । जिस महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ कल जनजातीय गौरव दिवस समारोह के अवसर पर किया आज मुख्यमंत्री शिवराज ने उसे जमीन पर उतार दिया जी हां यहाँ बात हो रही है राशन आपके ग्राम योजना में प्रदेश के जनजातीय बहुल 89 विकासखंड के लिए मंगलवार को प्रथम चरण में 11 वाहन मंत्रालय परिसर से जिलों के लिए रवाना किए। योजना में दिसम्बर माह तक सभी जनजातीय बहुल विकासखंडों के लिए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उल्लेखनीय है की कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का सांकेतिक शुभारंभ किया था

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन से हमारे जनजातीय भाई-बहनों को बिना कष्ट के उनके ग्राम और घर तक आवश्यक अन्न उपलब्ध हो जाएगा। पूर्व में राशन की दुकान पर जाकर ही राशन लेना होता था। कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ कल जनजातीय गौरव दिवस समारोह के अवसर पर किया है। यह योजना जनजातीय वर्ग के कल्याण की योजनाओं में एक नवीन योजना है, जो समय, ऊर्जा और धन की बचत की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।

कल मजरों-टोलों तक पहुँचेगा अन्न वाहन

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि योजना में जो युवक दायित्व निभा रहे हैं, वे शासकीय सेवक न होकर जनजातीय वर्ग से ही चयनित किए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कल डिण्डोरी के अनिल आर्मो, और मण्डला के लक्ष्मी नारायण को जंबूरी मैदान भोपाल में हुए जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में वाहनों की चाबी सौंपी थी। योजना में जनजातीय वर्ग के युवाओं को वाहन के लिए शासन द्वारा ऋण गारंटी और मार्जिन मनी देने की व्यवस्था की गई है। वाहन में तौल कांटा और सेल्समैन का प्रबंध होने से उपभोक्ताओं का हित सुनिश्चित होगा। योजना में प्रत्येक ग्राम के लिए दिन निर्धारित कर अनाज वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उल्लेखनीय है की कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का सांकेतिक शुभारंभ किया था