खाद्यान: कांटो का किया गया जांच,दोनो कांटे पाए गए सही,फिर भी वजन कम -

वजन में कम दिया जा रहा है खाद्यान -
 
 | 
1

File photo

सेवा सहकारी समिति गाढ़ा 137 में खाद्यान वितरण को लेकर सेल्समैन पर भ्रष्टाचार का हितग्राहियों का लगाया आरोप -

शिकायतो पर समिति प्रबंधक और खाद्य नियंत्रक अधिकारी रीवा नही उठाते फोन -

हम बात करने जा रहे जवा तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति गाढ़ा 137 का है जहा पर हितग्राही धनेंद्र पांडे नत्थू, मुनि प्रसाद पांडेय, भैयालाल पांडे, दिनेश आदिवासी, धर्मेंद्र द्विवेदी,पवन कुमार तिवारी,मनोज आदिवासी और राम सुमिरन पांडे सहित कई लोगो ने आरोप लगाया है कि सेवा सहकारी समिति के द्वारा पर्ची नही दी जाती है और कागज पर लिखकर देते है जो वजन दिया जाता है दूसरे कांटे में कम निकलता है जिसके लिए सेल्समैन अजय मिश्रा और समिति प्रबंधक के खिलाफ घंटो हितग्राहियों द्वारा हंगामा किया गया। उस दौरान समिति प्रबंधक और खाद्य नियंत्रक अधिकारी रीवा अब्दुल शरीफ को भी कई बार फोन लगाया गया लेकिन उनके द्वारा फोन तक उठाना उचित नहीं समझा गया। जिससे साबित होता है उक्त भ्रष्टाचार में उनका भी सहयोग है।

हंगामे के दौरान कांटो का 20 किलो का वाट रखकर जांच किया गया और दोनो कांटे सही पाए गए। फिर भी समिति द्वारा जो वजन दिया जाता है कुछ ही दूरी पर दूसरे कांटे पर 2 से 3 किलो वजन कम मिलता है इतना ही नही एक पैक बोरी का वजन किया गया जिसे खोला भी नही किया गया था समिति से 53 किलो 700 सौ ग्राम वजन दिया गया था लेकिन कांटो में 50 किलो 960 ग्राम ही वजन  निकला। इसी तरह से सभी खाद्यान में अंतर पाया गया।

अब सवाल यही की जब दोनो कांटा सही है तो समिति द्वारा दिया  गया खाद्यान दूसरे कांटे में कम कैसे?

और जब दुबारा समिति के कांटे में वजन किया जाता है तो वहा पर भी वजन कम निकला है।
जो जांच का विषय है ।

1