यज्ञ की व्यवस्थाओं में नहीं रहेगी कोई कमी: हीरा सिंह राजपूत

राजघाट पर होने वाले भव्य श्री सीताराम नाम महायज्ञ की तैयारी बैठक संपन्न -
 
 | 
1

Photo by google

यज्ञ की व्यवस्थाओं में नहीं रहेगी कोई कमी: हीरा सिंह राजपूत

सागर । हितानंद श्री त्यागी जी महाराज नेपाली बाबा द्वारा राजघाट के समीप शारदा माता मंदिर प्रांगण में अप्रैल माह के अंत में होने वाले सीताराम नाम यज्ञ की तैयारी जोर शोर से चल रहीं है यज्ञ स्थल तक पहुंचने के निलये सड़क निर्माण, प्रकाश की व्यवस्था हेतु लाईट, लोगों के लिये रूकने के लिये पंडाल की व्यवस्था आदि कार्य जोर शोर से लगे हुये हैं। क्षेत्रवासी इस कार्य को लेकर उत्साह से बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है पंडाल की व्यवस्था के लिये 2 ट्रक बांस असम से लाये गये है जिनसे सुंदर यज्ञशाला तथा पंडाल की व्यवस्था की जायेगी। यज्ञ की व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को राजघाट पर हितानंद श्री त्यागी जी महाराज नेपाली बाबा के सानिध्य में बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि इस धार्मिक आयोजन को सफल बनान हम सब की जिम्मेदारी है यज्ञ की व्यवस्था में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी आयोजन में हर व्यक्ति को अपने जिम्मेदारी निभानी चाहिए यह धार्मिक आयोजन स्थानीय, क्षेत्रीय तथा विश्व कल्याण के लिये है। यह विशाल आयोजन हमारे क्षेत्र में किया जा रहा है जिसमें हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि कोई कमी ना आये और इस कार्यक्रम को गरिमामय ढंग से किया जा सके।

श्री राजनूत ने कहा कि यज्ञ 1008 कुंडीय होगा साथ ही यज्ञ में 1000 से अधिक भजन मंडलिया शामिल होगी जिसमें संतों के आगमन एवं उनकी ठहरने आदि की व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई जिस हेतु 10 मंडलों का गठन किया गया है जिसमें प्रमुख रूप से जैसीनगर, बिलहरा, सुरखी, गौरझामर, देवरी, सीहोरा, नरयावली, एवं राहतगढ मंडल शामिल है। श्री राजपूत ने कहा कि यज्ञ में असम से बांस लाए गए हैं जो यज्ञ स्थल पर मंडप बनाने के लिए है इसके अलावा अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सभी लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी। इस अवसर पर बैठक में महायज्ञ की व्यवस्थाओं हेतु चर्चा की गई जिनमें मुख्य बिंदु कमेटियों के गठन जैसे स्वच्छता कमेटी, अन्य संग्रह, धन संग्रहण कमेटी, कीर्तन मंडल समिति, संचालन समिति, संत समागम, स्वागत समिति, टेंट प्रभारी समिति, सहित अन्य कमेटियों के गठन को लेकर बैठक में चर्चा हुई।

धर्मसभा की बैठक में एक हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर रामबाबू सिंह जनपद अध्यक्ष, हरनाम सिंह ठाकुर, धीरज सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र सिंह, वीरेंद्र पाठक, मुन्ना मिश्रा, रामकुमार बरकोटी, घनश्याम पटैरिया, धीरज सेलट, राधेश्याम मिश्रा, पप्पू राय, गुड्डा शुक्ला, शरद मिश्रा, साहब सिंह सेमरा, पप्पू दुबे, अरूण दुबे, हरिराम, संतोष पटैल, तखत सिंह लोधी, कुलदीप सोनी, रोशन जाट, गोविंद सचिव, लोकमन लोधी, सुखराम सिंह, गब्बर सिंह, भोले यादव, योगेश पटैल, महेन्द्र लोधी, ऊधम सेन, बृजेश विश्वकर्मा, गोविंद मिश्रा, राजा ठाकुर, रामराज सिंह लोधी, अशोक मिश्रा, महेन्द्र लोधी, इंद्र सिंह, नारायण सिंह सुरखी, तुलसीराम नामदेव, जगदीश लोधी, अमोल सिंह, अनंत सिंह, संतोष सेन सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।