राज्य के 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोरोना पॉजिटिव,लग सकते हैं कड़े प्रतिबंध पढ़िए -

कोरोना से हड़कंप,लग सकते हैं कड़े प्रतिबंध  -
 
 | 
corona virus

File photo

कोरोना से हड़कंप: राज्य के 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोरोना पॉजिटिव, लग सकते हैं कड़े प्रतिबंध -

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से स्थिति गंभीर होती जा रही है. शनिवार को राज्य के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने जानकारी दी है कि बड़ी संख्या में मंत्री और विधायक संक्रमित हुए हैं. पवार ने बताया कि महाराष्ट्र में 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोविड संक्रमित पाए गए हैं. पवार ने कहा कि अगर राज्य में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो सरकार को और प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,431 हुई. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज़्यादा 454 और 351 मामले हैं. ओमिक्रोन के 1,431 मरीज़ों में से 488 मरीज़ रिकवर हो गए हैं।

गुजरात में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 16 नये मामले सामने आए. राज्य में अब तक ओमिक्रॉन के 113 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. गुजरात के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक इस दौरान ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित होने वाले 10 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम ने कहा कि शुक्रवार को ओमिक्रॉन के 76 मामले राज्य में कोरोना वायरस के इस वेरिएंट के कम्यूनिटी स्प्रीड का संकेत है और टीकाकरण ही इसके और प्रसार को रोकने का एकमात्र उपाय है. सुब्रमण्यम ने कहा कि चेन्नई में 10 लड़कियों समेत 34 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि आज हमने ओमिक्रॉन के 76 नए मामलों की घोषणा की।

यह इस वायरस के सामुदायिक प्रसार का संकेत है, लेकिन जो संतोषजनक खबर हमें मिली है, वह यह है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित लोग चार दिनों के इलाज के बाद निगेटिव पाए गए और ठीक होने पर उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. एक बुलेटिन के अनुसार तमिलनाडु में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 120 हो गई हैं, जिनमें से 66 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।