ARRESTED : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार, व्यापारी से फोन पर मांगी थी फिरौती

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार
 
 | 
1

File photo

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार, व्यापारी से फोन पर मांगी थी फिरौती

राजस्थान। श्रीगंगानगर में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के जुड़े दो बदमाशों को दबोचा है. इन आरोपियों ने श्रीगंगानगर के व्यापारी से फोन कर फिरौती मांगी थी. एसपी आनंद शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि एक अन्य युवक को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

बदमाश जब भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनकी थार जीप खेतों में फंस गई और पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को दबोच लिया. ये पूरी कार्रवाई पंजाब बॉर्डर पर हुई है. पुलिस का कहना है कि भागे बदमाश के बारे में जानकारी कर रहे हैं. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी. पुलिस ने बताया कि इस गैंग ने व्यापारी को फोन किया था और फिरौती नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई और घेराबंदी कर दी. शुक्रवार देर शाम बदमाशों को पंजाब बॉर्डर पर घेर लिया था.

पुलिस का कहना है कि श्रीगंगानगर में 5 एलएनपी के खेतों में सर्च अभियान चल रहा है. मौके पर CI कुलदीप चारण, CI देवेंद्र सिंह, DST प्रभारी कश्यप सिंह मौजूद मोर्चा संभाले हैं. बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है. लॉरेंस इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में है. कहा जा रहा है कि लॉरेंस ने जेल से ही पूरा प्लान बनाया और वारदात को अंजाम दिया. लॉरेंस का एक साथी गोल्डी बराड कनाडा में रहता है. इस गैंग के सदस्यों के नाम राजस्थान और पंजाब, हरियाणा में हत्या और फिरौती के मामले में सामने आते रहे हैं. लॉरेंस ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद ये गैंगस्टर चर्चा में आया था.साभार