हत्या के आरोप में 2 और गिरफ्तार, VIDEO बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया

हत्या के आरोप में 2 और गिरफ्तार
 | 
1

Photo by google

हत्या के आरोप में 2 और गिरफ्तार, VIDEO बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया

गुरुग्राम| गुरुग्राम में 28 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान पवन और पंकज के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी अजय उर्फ अज्जू को 28 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल भी बरामद की थी। पीड़ित ज्ञानेंद्र पलवल के असावता गांव का रहने वाला था। पूछताछ के दौरान अजय ने खुलासा किया कि ज्ञानेंद्र की उसके दोस्त भरत से दुश्मनी थी। उसने पीड़ित के घर के बाहर कई राउंड फायरिंग करना भी कबूल किया। पुलिस ने कहा, आरोपियों ने अपने साथियों के साथ साजिश रची और 13 अप्रैल को हथौड़ों और लोहे की छड़ों से पीड़ित की हत्या करके मौके से फरार हो गए थे।

एसीपी (अपराध) प्रीत पाल सांगवान ने कहा कि आरोपी ने इस कृत्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया था। पवन और पंकज को गुरुवार को सोहना-बल्लभगढ़ रोड से गिरफ्तार किया गया। ज्ञानेंद्र 13 अप्रैल को अपने दोस्तों के साथ सोहना के लखूवास गांव स्थित एक फार्महाउस पर आया था, जहां करीब एक दर्जन लोगों ने उसे घेर लिया और हथौड़े और लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया। ग्रामीण ज्ञानेंद्र को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ज्ञानेंद्र के चचेरे भाई की शिकायत पर सोहना सिटी थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया।JSR